Kurukshetra : पूर्व पार्षद से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी

Kurukshetra : पूर्व पार्षद से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी
X
वार्ड नंबर 24 के पूर्व पार्षद ओम प्रकाश ओपी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्हाट्सएप काल के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kurukshetra : थानेसर नगरपरिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 24 के पूर्व पार्षद ओम प्रकाश ओपी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्हाट्सएप काल के माध्यम से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार पूर्व पार्षद ओम प्रकाश के फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें आरोपी ने 50 लाख रुपए रंगदारी देने की बात कही। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके परिवार को देख लेंगे। पूर्व पार्षद ने इस कॉल की रिकॉर्डिंग के साथ जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दी और इस मामले में जल्द ही ठोस कारवाई करने की मांग की। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने भी गहरा रोष प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द ही इस मामले में कारवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Jind : गौभक्त योगी दीपक चौहान को मिली जान से मारने की धमकी




Tags

Next Story