कुरुक्षेत्र : भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, महिला डाॅक्टर सहित तीन गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी की टीम ने लाडवा में एक क्लीनिक पर चल रहे भ्रूण लिंग जांच का भंड़ाफोड़ किया है। टीम ने एक महिला डाक्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह को सूचना मिली थी कि यूपी एक झोलाछाप संचालक नदीम लाडवा में अपनी मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ भ्रूण लिंग जांच करेगा।
सूचना के आधार पर जिला सिविल सर्जन ने डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम ने दो डिकॉय रोगियों को तैयार किया जिनमें एक कुरुक्षेत्र व एक पानीपत की महिला शामिल रही। दोनों महिलाओं के साथ 45 हजार रुपये में लिंग जांच का सौदा हुआ। आरोपियों ने दोनों डिकॉय रोगियों को रविवार अलसुबह 5 बजे क्लीनिक पर बुलाया।
दोनों डिकॉय रोगी लाडवा में गुरुद्वारा के समीप महिला डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थोड़ी दूरी पर मौजूद रही। लाडवा में गुरुद्वारे के पास क्लीनिक में यूपी स्थित झोलाछाप संचालक नदीम ने बीएएमएस डॉक्टर के क्लीनिक में अपनी मोबाइल मशीन का उपयोग करके 2 डिकॉय रोगियों पर एसडी परीक्षण किया और उनके भ्रूण के लिंग का खुलासा किया। इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक में दबिश दी। टीम को चकमा देकर मुख्य आरोपी नदीम भागने में सफल रहा। टीम ने दलाल महिला डॉक्टर, उसके पति और उसकी मदद करने वाले एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया है। उनके कब्जे से 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। प्रति केस 45 हजार रुपये के हिसाब से डील हुई जिसमें से 40 हजार रुपये महिला डाक्टर के पति के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस संदर्भ में लाडवा थाना में मामला दर्ज करवाया।
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ : शिल्पकारों के सम्मान के साथ सांस्कृतिक उत्सव का समापन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS