Kurukshetra : सेनेटरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Kurukshetra : सेनेटरी की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
X
झांसा रोड स्थित जांगड़ा सेनेटरी एंड हार्डवेयर की दो दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

Kurukshetra : झांसा रोड स्थित जांगड़ा सेनेटरी एंड हार्डवेयर की दो दुकानों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

दुकान के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि सेनेटरी एंड हार्डवेयर की दो दुकानों में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपए का सेनेटरी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार से बातचीत की। दुकानदार संदीप कुमार ने आग में हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन दिया। पीड़ित संदीप कुमार ने कहा कि आग में उसके जीवन की सारी कमाई खत्म हो गई है। इस दुकान के अलावा उसके पास कमाई का कोई ओर अन्य साधन नहीं है। विधायक ने पीड़ित को आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें - Murder In Sonipat : 15 वर्षीय किशोर की सिर व मुंह पर चोट मारकर बेरहमी से हत्या

Tags

Next Story