धर्मनगरी में भ्रष्टाचार : स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क 10 हजार रुपये की घूस लेता रंगे हाथ गिरफ्तार

धर्मनगरी में भ्रष्टाचार : स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क 10 हजार रुपये की घूस लेता रंगे हाथ गिरफ्तार
X
पीड़ित राज रानी ने शिकायत में बताया था कि वह सीएचसी बारना के अंतर्गत कार्य करती है। क्लर्क वीरेंद्र उससे आरएमआई बिल पास करने की एवज में 10 हजार रुपये मांग रहा है।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ने फिर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। विजिलेंस अंबाला की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत क्लर्क विरेंद्र को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में परिवादी ने विजिलेंस को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित राज रानी निवासी बिरला मंदिर कॉलोनी जिला कुरुक्षेत्र ने शिकायत में बताया था कि वह सीएचसी बारना के अंतर्गत कार्य करती है।

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत क्लर्क वीरेंद्र उससे आरएमआई बिल पास करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है। टीम ने शिकायत को पुख्ता कर जाल बिछाया और जांच में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह को शामिल किया। टीम ने राज रानी को दस हजार रुपये देकर क्लर्क वीरेंद्र के पास भेजा। जैसे ही राज रानी ने क्लर्क वीरेंद्र को 10 हजार रूपए दिए। टीम ने तुरंत रेड मारकर वीरेंद्र को रंगे हाथों दबोच लिया। विजिलेंस अंबाला विभाग की इंस्पेक्टर बिमला देवी ने बताया कि उनके पास परिवादी शिकायत लेकर आया जिस पर यह ऑपरेशन किया गया। पीड़ित की शिकायत का सत्यापन होने के बाद कार्रवाई की गई हैं। वीरेंद्र को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है।

Tags

Next Story