कुरुक्षेत्र : पिपली से थर्ड गेट तक बने अवैध कट होंगे बंद, हादसों में आएगी कमी

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र : उपमंडल अधिकारी नागरिक सुरेंद्र पाल ने कहा कि पिपली गीता द्वार से लेकर थर्ड गेट तक बनी सड़क पर जितने भी अवैध कट हैं, उन्जहें जल्द से जल्द से बंद करवाया जाएगा। इसके अलावा, सड़क पर जहां-जहां पर भी लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं, उन्हें भी वहां से हटाया जाएगा। पिपली से लेकर थर्ड गेट तक जितने भी अवैध कट हैं, उन्हें चैक किया और अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझाया कि वे यहां से अपना सामान हटा लें।
एसडीएम सुरेंद्र पाल ने कहा कि रोड सेफटी मीटिंग के दौरान भी इस रोड पर अवैध कट का मुददा उठाया गया था, क्योंकि अवैध कट होने के कारण कई बार वाहन चालक अचानक सामने आ जाता है और दूसरा वाहन चालक जब तक संभलता है, तब तक हादसा हो जाता है या फिर हादसे के चांस काफी बढ़ जाते हैं। खासकर धुंध के समय तो यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है।
एसडीएम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, रेहड़ी चालकों, होटलों, फूलों की दुकान सजाए बैठे दुकानदारों व कार सेल्ज बाजार वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो आप लोगों से अपील की जा रही है कि अपना सामान इस प्रकार सड़क पर लगाना उचित नहीं है, इसलिए यहां से हटा लें। आपके कारण सड़क संकरी हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है और जाम लगने के साथ-साथ हादसे का भी अंदेशा बना रहता है।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिए कि अतिक्रमण हटाने वालों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाए और उनका चालान किया जाए। एसडीएम ने पिपली गीता द्वार से पैदल ही कई विभागों, जिनमें नगर परिषद थानेसर, बीएंडआर, आरटीओ व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का मुआयना किया। इसमें पिपली पेट्रोल पंप के सामने बने अवैध कट, पुलिस लाईन से पहले व सामने बने अवैध कट, हरि नगर के सामने बना अवैध कट, सेक्टर-13 में लक्की स्वीटस हाउस से आगे का अवैध कट, थीम पार्क व नीलकंठ यात्री निवास के सामने कट व पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बने अवैध कट को चैक किया।
उन्होंने कहा कि जल्द ही चिन्हिंत कर अवैध कटों को बंद किया जाएगा ताकि इन कटों से होने वाले सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि आईआरएडी एप के माध्यम से भी अवैध कटों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि कहां बेक्रर बनाना है और कहा कट बंद करना है।
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान
एसडीएम ने कहा कि सड़क के दोनों और ब्लॉक लगाए गए हैं, ऐसे में इन ब्लाॅकों पर जल्द ही मार्किंग की जाएगी और उसी अनुसार वाहन चालक अपना वाहन इसमें पार्क करेंगे। जो भी वाहन इस मार्किंग से बाहर पार्क किया जाएगा, उसका चालान किया जाएगा, लेकिन इससे पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ नगर परिषद थानेसर से एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक रुप रविंद्र बिश्नोई, जेई संदीप कुमार, बीआई रवि खरबंदा, डीईओ अनूप सिंह, ट्रेफिक एसएचओ रामकरण, सतबीर ट्रेफिक पुलिस इंचार्ज व पूनम इत्यादि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS