Kurukshetra : केयू ने बढ़ाई विभिन्न कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि

Kurukshetra : केयू ने बढ़ाई विभिन्न कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि
X
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए यूटीडी/यूआईईटी के विभिन्न प्रोग्राम्स में प्रतीक्षा सूची दाखिले करने की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है।

Kurukshetra : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए यूटीडी/यूआईईटी के विभिन्न प्रोग्राम्स में प्रतीक्षा सूची दाखिले करने की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि प्रतीक्षा सूची से दाखिले के लिए प्रथम मेरिट सूची 22 अगस्त व फीस 23 अगस्त तक 1500 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ भरनी होगी।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार दूसरी सूची 24 अगस्त व फीस 25 अगस्त तक, तीसरी सूची 26 अगस्त व फीस 28 अगस्त तक तथा अंतिम सूची 29 अगस्त व फीस 31 अगस्त तक भरनी होगी। यूटीडी/यूआईईटी के विभिन्न प्रोग्राम्स में रिक्त सीटों के लिए फ्रेश अभ्यर्थियों से ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर 22 से 24 अगस्त के बीच अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा दाखिला पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही दाखिला की प्रथम मेरिट सूची 25 अगस्त व फीस 26 अगस्त तक 1500 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ भरनी होगी। दूसरी सूची 28 अगस्त व फीस 29 अगस्त तक जमा करनी होगी। अंतिम सूची 30 अगस्त को लगेगी तथा फीस 31 अगस्त तक भरनी होगी।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : डेंगू के डंक का बढ़ रहा प्रकोप, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 87

Tags

Next Story