Kurukshetra : उफान पर मारकंडा, दुकानों- घरों व पावर हाउस में भरा पानी, बिजली व्यवस्था ठप

Kurukshetra : पहाड़ी क्षेत्र और मैदानी इलाके में चल रही मूसलाधार बारिश (Rain) के कारण पूरा नगर जलमग्न हो गया है। सोमवार मारकंडा नदी का बांध बराड़ा रोड स्थित दामली से टूट गया था जिस कारण मारकंडा नदी का पानी पूरे नगर में फैल गया। मंगलवार को हुडा सेक्टर 1 पार्ट वन और पार्ट 2 में लगभग तीन-तीन फुट पानी भर गया। लोगों के घरों में भी एक 1 फुट पानी जमा हो गया है जिस कारण हुडा वासियों के घरों में रखा फर्नीचर और सामान सारा खराब हो गया है।
वही जलभराव के कारण सोमवार सुबह से नगर में कोई लाइट और पानी की व्यवस्था नहीं है। पूरा नगर ब्लैकआउट जैसी समस्या को झेलने के लिए मजबूर है। जलभराव का आलम यह है कि न तो दोपहिया और न ही चार पहिया वाहन सड़क पर निकल सकते हैं। वही बाजारों में और अनाज मंडी में लोगों की दुकानों में पानी भर गया है जिससे दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। बरसात व्यापारी वर्ग व आमजन के लिए किसी आफत से कम नहीं है, जो कहर बनकर बरपी है।
मारकंडा नदी में पहुंचा 48473 क्यूसेक पानी
मारकंडा नदी में मंगलवार को 48473 क्यूसेक पानी की मात्रा नोट की गई है। मारकंडा नदी के किनारे बसे बाजीगर कालोनी मारकंडा क्लोनी सहित मारकंडा नदी किनारे बसे गांव कठुआ, मामू माजरा, मुगल माजरा, कलसाना, गुमटी, मलिकपुर पूरे गांव जलमग्न हुए हुए हैं। मंगलवार को काला अंब से पानी कम छोडे जाने का समाचार मिला है। अगर बरसात दोबारा हो जाती है तो पानी ज्यादा आने की भी संभावना है। वही मकान में पानी भरने के कारण कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर दूसरे शहरों में अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। नगर के पावर हाउस में भी पूरा पानी भरा हुआ है। पानी और बिजली की सप्लाई मैं होने के कारण लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Jind : सोशल मीडिया पर बच्ची की टूटी बाजू का वीडियो वायरल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS