कुरुक्षेत्र के निलंबित खनन अधिकारी ने हाईकोर्ट से मांगा न्याय, भाजपा विधायक सुभाष सुधा पर लगाए गंभीर आराेप

कुरुक्षेत्र के निलंबित खनन अधिकारी ने हाईकोर्ट से मांगा न्याय, भाजपा विधायक सुभाष सुधा पर लगाए गंभीर आराेप
X
राजीव कुमार ने बताया कि अवैध खनन करती पकड़ी गई जेसीबी को विधायक के कहने पर न छोडऩे के चलते उसे निलंबित किया गया है ऐसे में उसे बहाल किया जाए। हाईकोर्ट में याचिका पर जल्द सुनवाई होगी।

कुरुक्षेत्र के खनन अधिकारी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए इंसाफ की गुहार लागई है। खनन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अवैध खनन करती पकड़ी गई जेसीबी को विधायक के कहने पर न छोडऩे के चलते उसे निलंबित किया गया है ऐसे में उसे बहाल किया जाए। हाईकोर्ट में याचिका पर जल्द सुनवाई होगी।

याचिका दाखिल करते हुए निलंबित खनन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि वह अवैध खनन की जांच के लिए निकले थे। इस दौरान उन्हें भतेड़ी गांव में अवैध खनन करते लोग मिले। इस दौरान उन्होंने एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने का आदेश दे दिया। इस दौरान उनके पास थानेसर के विधायक सुभाष सुधा का फोन आया और याची को वाहन छोडऩे को कहा। याची ने उन्हें कहा कि यह याची के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इससे विधायक नाराज हो गए। कुछ समय बाद याची को खनन मंत्री मूलचंद का फोन आया और उन्होंने याची को सुभाष सुधा से बात करने को कहा। याची ने सुधा को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद याची को पता चला कि उसे निलंबित कर दिया गया है।

याची ने निलंबन का कारण पूछा तो इसके बारे में नहीं बताया गया। याची ने उसके निलंबन से जुड़ी फाईल पर नोटिंग की जानकारी आरटीआई में मांगी लेकिन यह सूचना भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। याची ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी निभा रहा था और केवल विधायक के कह देने से वह कैसे जब्त किए गए वाहनों को छोड़ सकता है। याची ने हाईकोर्ट से अपील की कि उसके निलंबन के आदेश को खारिज करते हुए उसे सेवा में बहाल किया जाए। याचिका पर हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई होगी।

Tags

Next Story