सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज के अंतर्गत 17 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज के अंतर्गत 17 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
X
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए अब 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

कुरुक्षेत्र। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 जनवरी 2023 कर दिया गया है, पहले यह तिथि 31 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के लिए फ्रेश छात्रवृति के तथा रिन्यूअल के पात्र छात्र/छात्राएं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते है।

उन्होंने कहा कि फ्रेश छात्र/छात्राओं की मेरिट कटऑफ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध है। इस संबंध में दिशा निर्देश नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल स्कॉलरशिप.जीओवी.इन पर उपलब्ध है। छात्रवृति के लिए पात्र छात्र/छात्राएं फ्रैश व रिन्यूवल (प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ) छात्रवृति हेतु पोर्टल पर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। सभी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों/संस्थानों को भी निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने स्तर पर छात्र/छात्राओं को आवेदन करने के लिए सूचित करते हुए ऐसे आवेदनों का शीघ्र-अतिशीघ्र ऑनलाइन सत्यापन करें ताकि समय पर छात्रवृति का भुगतान किया जा सके।

Tags

Next Story