कुरुक्षेत्र : त्योहारी सीजन में बाजार में बढ़ी भीड़, पार्किंग व्यवस्था न होने से बिगड़ रहे हालात

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। त्योहारी सीजन के आगमन पर बाजार गुलजार हो चुके हैं। खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। खरीदारी को लेकर दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं। त्योहारी सीजन में खरीददारी करने के लिए शहर के साथ-साथ देहात से भी लोग बड़ी संख्या में बाजार में पहुंच रहे हैं। बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ने लगी है। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बाद भी लोगों को काफी देर तक जाम में खड़ा होना पड़ रहा है। सुबह स्कूल जाने और छुट्टी के समय यह समस्या दोगुनी हो जाती है।
नवरात्रों के बाद त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। शहर के सभी बाजारों में खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगने लगी है। जहां ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने की उचित व्यवस्था नही है, वही बाजार में चार पहिया वाहनों के आवागमन भी लगातार जारी है। इस कारण बाजारों में अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। खासकर दिन के समय इन वाहनों के चलते सभी बाजारों में अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जिस कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का साामना करना पड़ता है। शहर के अग्रसेन चौक, विश्वकर्मा चौक के पास झांसा रोड फाटक, आंबेडकर चौक, गुरुद्वारा छठी पातशाही, एलएनजेपी अस्पताल के सामने, थर्ड गेट, पुराना बाजार और कच्चाघेर से वाहन से तो दूर पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। इन जगहों में से कई जगह पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है, मगर स्थिति में कोई ज्यादा सुधार नहीं है। जाम में फंसने के कारण कई बार लोग पुलिस और होमगार्ड के साथ झगड़ा भी हो जाता है।
सड़कों पर अतिक्रमण भी अपने पैर पसारने लगा है। व्यापारी दुकान के आगे कई फीट तक सामान सड़क पर फैलाकर रख रहे हैं। जिस कारण जाम लग रहा है। बाजार में जाम लगने का मुख्य कारण पार्किंग स्थल का नहीं होना है। साथ ही नो पार्किंग जोन का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है। इस कारण लोग कहीं भी वाहन खड़ाकर खरीदारी के लिए चले जाते हैं। इसके साथ चौपहिया वाहन चालक भी बाजार में घुस जाते हैं। जिस कारण जाम लंबे समय तक लगा रहता है। वहीं बाजार में दुकान के बाहर लगने वाली अस्थायी दुकानें, ठेला और रेहड़ी-फड़ी भी जाम का कारण बन रही है। लोग इनके चारों ओर खड़े होकर खरीदारी करते हैं।
चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर लगाया जाए प्रतिबंध
बाजार में जाम की स्थिति को लेकर व्यापारी हेमंत का कहना है कि त्योहार शुरू हो चुके है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह बाजार में चार पहिया वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध करे, ताकि ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। व्यापारी नितिन ने पुलिस प्रशासन को सुझाव दिया कि त्योहारी सीजन में बाजारों में बड़े वाहनों का समय निर्धारित करें और खासकर दिन के समय उनका प्रवेश बंद करे।
नो पार्किंग के किए जा रहे चालान
शहर के यातायात प्रभारी रामकरण ने बताया कि जाम लगने वाले स्थानों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किए गए हैं। शहर में अन्य जगह भी चालान किए जा रहे हैं। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : रोहद बाईपास पर बस-कार और बाइक की भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख पुकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS