Kurukshetra : पिहोवा के व्यवसायी दीपक गर्ग ने ट्रेडमिल दौड़ में एशिया बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज कराया नाम

- ट्रेडमिल पर बिना रूके लगातार 1 घंटा 40 मिनट दौड़ लगाकर 15 किलोमीटर की दूरी की तय
- गत वर्ष इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज करवा चुके है नाम
Kurukshetra : मेहनत और लग्न से किया गया कार्य जीवन में हमेशा सफलता दिलवाता है। व्यक्ति मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त तय निर्धारित समय सीमा में प्राप्त कर सकता है, बस उसे सिर्फ जरूरत है सही मार्गदर्शन और सही समय की। ऐसा ही कुछ शाहबाद में पिहोवा के व्यवसायी दीपक गर्ग ने करके दिखाया। उन्होंने ट्रेडमिल दौड़ में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाते हुए देश का नाम रोशन किया है।
इससे पहले गत वर्ष दीपक गर्ग का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज हो चुका है। उन्होंने ट्रेडमिल दौड़ में बिना रुके लगातार 1 घंटा 40 मिनट लगातार दौड़ लगाकर 15 किलोमीटर की दूरी तय की, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने इंडिया बुक आफ रिकार्ड के लिए पटियाला की नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी में अपनी प्रतिभा आयोजकों के सामने दिखाई थी और एशिया अवार्ड के लिए दिल्ली में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने दीपक गर्ग को मिले एशिया अवार्ड मेडल को पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। ट्रेडमिल दौड़ में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाले पिहोवा के व्यवसायी दीपक गर्ग ने कहा कि इस अवार्ड के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि एशिया रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए करीब 12 साल लगातार ट्रेडमिल पर अभ्यास किया था। उन्होंने अपने खान-पान पर भी पूरा ध्यान दिया। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस फील्ड में और बेहतर करेंगे तथा उनका अगला लक्ष्य है कि वह इस फील्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हासिल करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS