जुगनू के दोनों हाथ काटने के आरोप में दो और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा जुगनू वासी राहडा जिला करनाल के दोनो हाथ काटकर ले जाने की गुत्थी को सुलझाते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा-1 की टीम ने जुगनू के दोनो हाथ काटकर ले जाने के आरोप में अमराव सिंह उर्फ अमर पुत्र ठाठ सिंह वासी राहडा जिला करनाल व नितिन पुत्र दिनेश कुमार वासी जुलानी जिला जींद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक के दोनो हाथ काटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था । थाना सादर थानेसर में जुगनू पुत्र रणधीर सिंह वासी राहडा जिला करनाल के बयान पर मामला दर्ज करके मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक राम दत्त नैन के नेतृत्व में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक निर्मल कुमार व अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की एसआईटी का गठन किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 01 लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अलग-अलग टीमें काम कर रही थी । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एसआईटी टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने आरोपी अनिल उर्फ नीला पुत्र दिनेश कुमार वासी मोरखी हाल वासी दत्ता कालोनी सैंट मैरी स्कूल के सामने असंध रोड पानीपत व हरदीप नायक पुत्र गुलाब सिंह वासी जामनी हाल वासी रेलवे कालोनी जीन्द को कैथल जींद बॉर्डर से रिटीज कार सहित गिरफ्तार किया था । आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए दो कटर बरामद किए गए थे ।
दिनांक 15 जनवरी 2023 को मामले में आगामी तफ्तीश करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने मामले में शामिल दो और आरोपी अमराव सिंह उर्फ अमर पुत्र ठाठ सिंह वासी राहडा जिला करनाल व नितिन पुत्र दिनेश कुमार वासी जुलानी जिला जींद को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों को दिनांक 16 जनवरी 2023 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्गनिर्देश में मामले में गहनता से जांच की जा रही है जो भी आरोपी संलिप्त पाया जाएगा उसको शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करके आगामी जांच अमल में लाई जाएगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS