Kurukshetra : लॉरेंस गैंग से जुड़े 6 गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

- फिरौती मांगने व फिरौती न देने वालों पर गोली चलवाने का आरोप
- पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश, जगह-जगह दे रही दबिश
Kurukshetra : अंबाला एसटीएफ ने लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप, अनमोल बिश्नोई, सतेंद्र उर्फ गोल्डी बराड़, भानू प्रताप, प्रिंस व सूर्य प्रताप के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फिरौती मांगने व फिरौती न देने पर गोली मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
अंबाला एसटीएफ से एएसआई राजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिरेन्द्र प्रताप उर्फ काला राणा जो गैंगस्टर है और तिहाड़ जेल मे बंद है। चह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है तथा आजकल उसके विदेश में बैठे भाई अनमोल बिश्नोई तथा गैंग का संचालन कर रहे सतेन्द्र उर्फ गोल्डी बराड के साथ जेल से लगातार सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से सम्पर्क में रहता है। वह अपने भांजे भानू प्रताप उर्फ आशु निवासी साभली जिला करनाल व अपने रिश्तेदार प्रिन्स निवासी औगंद जिला करनाल, दोनों विदेश में है, उनसे कुरुक्षेत्र, अम्बाला, लाडवा यमुनानगर, कैथल के इमीग्रेशन सेंटर के संचालकों ,पंचकूला एरिया के क्लब ऑनरों व अन्य व्यवसायियों को फिरौती के लिए कॉल करवाता है। वे अपने गुर्गो के माध्यम से फिरौती की रकम ऐंठकर खुद अपने परिवार के सदस्यों तथा लारेंस गैंग के विभिन्न सदस्यों के साथ आपस में बांट लेते है।
यदि कोई व्यापारी बार-बार इनके फोन करने के बाद भी फिरौती की रकम नहीं देते तो यह उनके दुकान या कार्यालय पर अपने गुर्गो के माध्यम से गोली चलवा देते है। ये जेल के माध्यम से तथा विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यमों से नए-नए लड़कों को अपने गैंग व गैंगस्टरों के साजबाज दिखाकर अपने गैंग में शामिल कर रहे है। इन नए लड़कों से हथियारों की तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी व फिरौती ना देने वालों पर गोली चलवाने जैसे अपराध करवा रहे है। इसमें उसका भाई सूर्य प्रताप उर्फ नोनी निवासी गाव औगंद जिला करनाल व लारेंस गैंग के कई सदस्य उसका साथ देते है। सदर थाना पुलिस ने एएसआई राजन की शिकायत पर 6 गैंगस्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS