Kurukshetra : राघव सहरावत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

Kurukshetra : राघव सहरावत बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
X
भारतीय सेना अकादमी देहरादून में 343 युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना को मिले हैं। इनमें कुरुक्षेत्र के राघव सहरावत को सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Kurukshetra : भारतीय सेना अकादमी देहरादून में 343 युवा ऑफिसर लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना को मिले हैं। इनमें कुरुक्षेत्र के राघव सहरावत को सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। राघव के लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

राघव ने अपनी 10वीं की परीक्षा मिलेनियम स्कूल से पास की, जबकि 12वीं की परीक्षा गुरुकुल कुरुक्षेत्र से उत्तीर्ण की। राघव शहर के डॉ. रामनिवास आर्य कॉलेज में संस्कृत के एसोसिएट प्रोफेसर के सुपुत्र हैं। राघव की मां डॉ. संतोष शाहबाद मारकंडा गर्ल्स कॉलेज में ललित कला विभाग की अध्यक्षा के रूप में कार्यरत हैं। राघव ने 2019 में एनडीए की परीक्षा पास की और एनडीए पूना से अपनी ट्रेनिंग नवंबर 2022 में संपन्न की। उसके पश्चात उन्होंने आई.एम.ए. देहरादून में एक साल की कडी ट्रेनिंग के पश्चात गत दिवस आयोजित परेड में लेफ्टिनेंट की उपाधि प्राप्त की। उनको मैकेनॉईज्ड इन्फैंटरी में प्रथम नियुक्ति मिली है। इस अवसर पर राघव का सेक्टर 5 में धूमधाम से स्वागत किया गया। इसके लिए सैफरॉन होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने राघव सहरावत को बधाई दी। इस अवसर पर भव्य हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : धुंध ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेंगते हुए चले वाहन

Tags

Next Story