Kurukshetra : बारिश व तेज आंधी ने मचाई तबाही, कहीं बिजली के पोल गिरे, कहीं पेड़

Kurukshetra : बारिश व तेज आंधी ने मचाई तबाही, कहीं बिजली के पोल गिरे, कहीं पेड़
X
बारिश व आंधी तूफान के कारण प्रदेशभर में कहीं बिजली के पाेल गिर गए तो कहीं पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। बिजली के पोल टूटने के कारण रात भर बिजली सप्लाई बाधित रही, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, बिजली निगम को भी भारी नुकसान हुआ।

Kurukshetra : बुधवार की रात अचानक आई तेज आंधी व बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उधर तेज आंधी से जगह-जगह बिजली (Electricity) के पोल गिरने व तार टूटने से देर रात से ही विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विभागीय कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए सुबह से ही विद्युत आपूर्ति के लिए पोल खड़ा करने व टूटे तार को जोड़ने का काम शुरू कर दिया। वहीं, सड़कों पर पेड़ टूट कर गिरे हुए थे, जिन्हें हटाने का काम भी किया गया।

रात करीब 3 बजे शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं चलती रही। इस दौरान आंधी चलने से कहीं पेड़ टूटकर गिरे तो कहीं विद्युत पोल टूट गए। उधर तेज हवा के कारण होर्डिंगस बैनर टूटकर लटक गए। बारिश व आंधी ने लोगों को भयभीत कर दिया। उधर बारिश होने से जहां सड़कें पानी से तरबतर हो गई, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली। तेज बारिश व आंधी के चलते ऊंचे मकानों पर लगे होर्डिंग टूटकर लटक गए। सुंदरपुर पुल के नजदीक एक होर्डिंग टूटकर बिजली की तारों पर लटक गया। वही सुंदरपुर पुल से लेकर शहीद उद्यम सिंह चौक तक सड़क के बीचो-बीच डिवाइडर पर लगे कई पेड़ टूटकर सड़क पर आ गिरे। वही झांसा रोड स्थित कई कॉलोनियों में देर शाम तक भी बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई।


डीएचबीवीएन सबडिवीजन नाहड़ में आंधी से हुआ लाखों का नुकसान

गत रात्रि आए आंधी तूफान से डीएचबीवीएन सबडिवीजन नाहड़ को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बिजली गुल होने से लोगों को जहां रात बैठकर गुजारनी पड़ी, वहीं पानी की सप्लाई भी बंद रही। निगम के एसडीओ रोहित, जेई शेरसिंह व महेंद्र सिंह ने बताया कि अंधड़ से सब डिवीजन नाहड़ के अंतर्गत गांव सहादत नगर, झाल, जुड्डी, सुधराना, लिलोढ़, भड़ंगी, कोहारड़ गांवों में बिजली के 40 खंबे टूट गए व तीन ट्रांसफार्मर डैमेज हो गए, जिससे निगम को भारी नुकसान हुआ है। बिजली निगम की तत्परता तथा कर्मचारियों की मेहनत से वीरवार सांय 5 बजे तक लाइन को ठीक कर दिया गया।

नौ मीटर ऊंचाई वाले 215 खंभे गिरे, सबसे ज्यादा नुकसान नरवाना डिवीजन में

बुधवार रात को आई तेज आंधी से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जींद सर्कल को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आंधी से निगम के 9 मीटर ऊंचाई वाले 215 पोल गिर गए। सबसे ज्यादा पोल नरवाना डिवीजन में गिरे। आंधी से निगम के 25 केवीए के चार ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 100 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों को जींद डिवीजन में नुकसान हुआ। इसके अलावा 11 मीटर ऊंचाई वाले 19 पोल जींद सर्कल में गिर गए। निगम ने क्षतिग्रस्त हुए पोलों को ठीक करने के लिए काम तेज कर दिया। तेज आंधी के कारण जींद सर्कल की जींद डिवीजन में नौ मीटर ऊंचाई वाले 42 पोल, नरवाना डिवीजन में 123 और सफीदों डिवीजन में 50 पोल गिर गए। 11 मीटर ऊंचाई वाले जींद डिवीजन में 4, नरवाना डिवीजन में तीन और सफीदों डिवीजन में 12 पोल गिरे।

यह भी पढ़ें - Faridabad में पिता बना बच्चों का काल : कुएं में बेटा-बेटी को फेंक कर मौत के घाट उतारा



Tags

Next Story