Kurukshetra : महिला चिकित्सक के घर अंडर वियर में घुसे लुटेरे, 6 लाख नकदी के साथ लूट ले गए लाखों का सोना

Kurukshetra : महिला चिकित्सक के घर अंडर वियर में घुसे लुटेरे, 6 लाख नकदी के साथ लूट ले गए लाखों का सोना
X
लुटेरों ने डॉ. अर्चना सैनी के घर में घुसकर 12 तोले सोने के जेवर व 6 लाख रुपए की नकदी लूट ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Kurukshetra : बाबैन में लुटेरों ने एक क्लीनिक की संचालिका डॉ. अर्चना सैनी के घर में घुसकर 12 तोले सोने के जेवर व 6 लाख रुपए की नकदी लूट ली। बाबैन में इस प्रकार की लुट की घटना होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लूट की घटना की सूचना मिलते ही बाबैन पुलिस के अलावा शाहबाद के डीएसपी रणधीर सिंह, सीआईए-1 व सीआईए-2 की टीमों के अलावा सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य जुटाए। लुटेरे के हाथों में रॉड व अन्य हथियारनुमा सामान था और उन्होंने केवल अंडर वियर ही पहनने के अलावा मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

डॉ. अर्चना सैनी ने बताया कि लुटरे रात को करीब 2:30 बजे मकान की पिछली खिड़की की ग्रिल तोड़ कर मकान के अंदर घुसे और लुट की घटना को अंजाम दिया। ग्रिल टुटने की आवाज सुन कर मकान में सो रही डॉ. अर्चना सैनी और उनकी सास भी उठ गई। उन्होंने लुटरों से पूछा कि आप कौन है तो लुटेरों ने उन्हें धमकी दी कि आप चुपचाप बेड पर ही लेटे रहे और यदि उन्होंने शोर मचाया तो वे उन्हें जान से मार देंगे। लुटेरों ने डॉ. अर्चना सैनी से घर के लॉकर की चाबी मांगी लेकिन चाबी न मिलने पर लुटेरों ने रॉड से ही लॉकर को तोड़ दिया। लुटरों ने लॉकर में रखें सोने व चांदी के जेवरात के अलावा 6 लाख रुपए नकदी लूट ली और अर्चना सैनी के गले से सोने की चैन को खींच कर तोड़ लिया, जिससे उनकी गर्दन पर गहरा निशान पड़ गया।

लुटरे जाते हुए डॉ. अर्चना सैनी के दोनों मोबाईल फोन भी साथ ले गए ताकि वे समय पर पुलिस को सूचित ना कर पाए। डॉ. अर्चना सैनी के पति राजेन्द्र सैनी की मौत हो जाने और बेटे के विदेश में होने से घर में डॉ. अर्चना सैनी के अलावा उनकी वृद्ध सास रहती थी। अस्पताल में काम करने वाला व्यक्ति भी अपने घर गया हुआ था जिसके कारण घटना के समय घर में दोनों महिलाएं ही थी। घर में लूट की घटना हो जाने से दोनों काफी डर गई और उन्होंने काफी देर बाद घर में पड़े एक अन्य फोन से घटना की जानकारी रिश्तेदारों को दी। रिश्तेदारों ने डायल 112 पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और बाबैन पुलिस के अलावा शाहाबाद के डीएसपी रणधीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल शुरू की।

यह भी पढ़ें - हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में PHD कार्यक्रमों में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू

Tags

Next Story