अंत्योदय सरल पोर्टल में 9.5 आरटीएस स्कोर लेकर कुरुक्षेत्र ने प्रदेश में किया टॉप

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya Saral Portal) पर कुरुक्षेत्र ने 9.5 आरटीएस स्कोर लेकर हरियाणा प्रदेश में टॉप किया है। इस पोर्टल पर 58982 आवेदनों और शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। इस पोर्टल पर अब महज 859 शिकायतें और आवेदन ही लम्बित है। इस प्रगति को हमेशा बना कर रखने के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। इतना ही नहीं पीजी पोर्टल, एसएमजीटी और सीएम विंडो के साथ-साथ सरल पोर्टल की शिकायतों का समाधान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। इस पोर्टल पर जितनी भी लम्बित शिकायतें हैं, उनका समाधान निर्धारित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो, अंत्योदय सरल पोर्टल, सोशल मीडिया से सम्बन्धित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें। सीएम विंडों से सम्बन्धित शिकायतों को लेकर सभी अधिकारी गम्भीरता से काम करें और जितनी भी शिकायते लम्बित पड़ी है उनको शीघ्र अति शीघ्र निपटाना सुनिश्चित करें।
सरल पोर्टल पर आउट साइट आरटीएस पर विभिन्न विभागों की समस्याएं ओवर डयू हो चुकी है, जिनमें परिवहन विभाग की 672, बिजली विभाग की 64, स्वास्थ्य सेवाओं की 55, पुलिस विभाग की 14, मार्किटिंग बोर्ड की 12, राजस्व विभाग की 11, हुडा की 7, महिला एवं बाल विकास विभाग की 5, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग 5, फूड एंड सप्लाई विभाग की 4, अर्बन लॉकल बॉडिज की 3, भवन व अन्य कंस्ट्रक्शन वर्क बोर्ड की 2, पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग विभाग की 2, समाज कल्याण की 2 व हाउसिंग बोर्ड की 1 शिकायत लम्बित है। इस प्रकार के इस जिले में कुल 859 शिकायतें सरल पोर्टल पर लम्बित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS