Kurukshetra : अनियंत्रित बस पलटी, 20 घायल

हरिभूमि न्यूज. लाडवा।
यमुनानगर से बिहार (Bihar) जा रही बस का लाडवा के गांव बड़शामी के समीप संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई और बस में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए। घायलों को गांव बड़शामी के ग्रामीणों (villagers) व राहगीरों ने बस से बाहर निकाला। इसकी सूचना थाना लाडवा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंबूलेंस की मदद से 'यादा गंभीर लोगों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद लाडवा-यमुनानगर मार्ग पर जाम लग गया। बस में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे यमुनानगर व आसपास के क्षेत्र में रह रहे हैं। सोमवार को वे लोग बिहार जा रहे थे। बस में सवार लोग बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। प्राइवेट बस से वे अपने परिवार व बच्चों के साथ सायं रवाना हुए थे। जैसे ही बस लाडवा के गांव बड़शामी के समीप पहुंची तो तेज गति के कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही हाहाकार मच गया। बस सवार लोगों की चीख-पुकार सुन कर गांव बड़शामी के लोग उसे और दौड़े। ग्रामीणों ने बस से लोगों को बाहर निकाला। वहीं कुछ लोग स्वयं बस से बाहर आ गए।
पहले गंभीर घायलों को भेजा अस्पताल
सूचना मिलते ही थाना लाडवा प्रभारी राजपाल पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो एंबूलेंस की मदद से घायलों को लाडवा के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक बस में लगभग 60 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं कुछ निजी वाहन चालकों ने भी अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
अस्पताल में रोती-बिलखती रही सवारियां
बस में सवार यात्रियों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन महिला ने बताया कि उसके सामान में करीब 40 हजार रुपये की नगदी थी। वह उसकी मेहनत की कमाई थी जिसे लेकर वह बिहार मे अपने घर जा रही थी। वही हादसे के बाद बस का चालक व परिचालक फरार हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS