Kurukshetra University : इतिहास विभाग में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसके चहल ने बताया कि इतिहास विषय परंपरागत विषयों में सर्वाधिक लोकप्रिय रहा है जिसमें करियर की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं। आम धारणा के विपरीत इस विषय की लोकप्रियता और प्रासंगिकता आज भी उतनी ही बनी हुई है। इतिहास विभाग की प्रकृति ही ऐसी है जिसके चलते सरकारी तंत्र तथा गैर-सरकारी संगठनों/समूहों की भी इसमें व्यापक रूचि होती है। इसका कारण यह है कि इतिहास का ज्ञान हमें अपनी पहचान, संस्कृति तथा विरासत के बारे में अवगत करवाता है। साथ ही ऐतिहासिक ज्ञान/तथ्यों को लेकर समाज व राष्ट्र में हमेशा राजनीतिक/बौद्धिक बहस चलती रहती है।
इसके परिणामस्वरूप सरकारों से लेकर निजि व्यक्तियों व संस्थाओं तक सभी को इतिहास विषय में दक्षता रखने वाले मानव-संसाधनों, अनुसंधानकत्ताअरं एवं शिक्षकों आदि की जरूरत पड़ती है। इस कारण इतिहास में उच्च स्तरीय डिग्री धारकों की मांग निरंतर बनी रही है और रहेगी। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार इतिहास विभाग के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो रही है तथा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातकोत्तर इतिहास के पाठ्यक्रम में 60 सीटें निर्धारित है जिन पर विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS