कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बीए छठे व बीएससी छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) ने बीए व बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम (Result) घोषित कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया परीक्षा शाखा ने विद्यार्थियों के हित को देखते हुए अब तक 110 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं।
उन्होंनें बताया कि बीए छठे सेमेस्टर में 10916 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 10850 विद्यार्थियों ने परीक्षा उतीर्ण की है व बीएससी छठे सेमेस्टर में 4422 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 4402 विद्यार्थियों ने परीक्षा उतीर्ण की है। परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा है जो कि गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि एमए पर्यावरण शिक्षा का परिणाम आज घोषित किया जाएगा।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों व डिप्लोमा में ऑनलाइन दाखिले की तिथि को बढ़ाकर 9 नवम्बर किया था। बीए छठे व बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त पीजी पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी, एमकॉम व पीजी डिप्लोमा में ऑनलाइन दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अब विश्वविद्यालय की वेबसाईट से 9 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS