कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 58 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने सितंबर 2020 में हुई ऑनलाइन परीक्षाओं में से 58 परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के हित लिए हमेशा तत्पर रहता है।
कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने कहा कि ऑटोमेशन को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन अवार्ड फीडिंग सॉफ्टवेयर द्वारा कॉलेजों से अवार्ड प्राप्त करने के बाद शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आगे भी विश्वविद्यालय ऑटोमेशन की दिशा में कदम बढ़ाएगा।
विश्वविद्यालय के लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने ऑनलाईन आयोजित हुई यूजी एवं पीजी परीक्षााओं के परिणाम घोषित करने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि 58 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के अगुवाई में परीक्षाओं को बलैंडिड मोड में आयोजित करने का अहम फैसला कारगर सिद्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अवार्ड फीडिंग सॉफटवेयर के माध्यम से सभी विभागों, संस्थानों व कॉलेजों के नियमित, प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विद्यार्थियों की अवाड्र्स विश्वविद्यालय में कुछ ही मिनटों में ऑनलाईन फीड हो जाती है। जिससे परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के अन्दर घोषित किए जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऑनलाइन आयोजित हुई यूजी एवं पीजी परीक्षाओं के 58 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया की मई-सितम्बर, 2020 के बीच आयोजित हुई परीक्षाओं में एमए हिन्दी, एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर, एमएचएम एंड सीटी चतुर्थ सेमेस्टर, पंचवर्षीय एमबीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर रिअपीयर, एमए दर्शनशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर, एमए फाईन आर्टस ग्रुप ए व ग्रुप बी द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर, एमए संगीत वोकल, सितार चतुर्थ सेमेस्टर, एमएफए ऑल ग्रुप द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर, एमएससी बॉयोटेक्नालॉजी द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
ये परिणाम घोषित हुए
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एमएससी जूलोजी द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी बॉटनी चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी रेगुलर सीबीसीएस 19-20 बॉटनी, बॉटनी कैमेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर, एमएससी रेगुलर सीबीसीएस बायोकैमेस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी रेगुलर सीबीसीएस इंवायरमैंटल साइंस द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी रेगुलर सीबीसीएस फोरेंसिक साइंस द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमटेक एनर्जी एंड इंवायरमैंटल मैनेजमैंट चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी टेक अप्लाईड जियोफिजिक्स छठे सेमेस्टर, एमएससी रेगुलर सीबीसीएस कैमेस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी रेगुलर सीबीसीएस इलैक्ट्रानिक्स साइंस द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी स्टेटिसटिक्स द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी स्टेटिसटिक्स सीबीसीएस 18-19 द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी सीबीसीएस मैथमेटिक्स व फिजिक्स के द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर, एमसीए छठे सेमेस्टर, एमटेक सीएससी सीबीसीएस 2018-19 चतुर्थ सेमेस्टर, एमटेक सीबीसीएस माइक्रो इलेक्ट्रनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि एमए इतिहास सीबीसीएस चतुर्थ सेमेस्टर, एमए मनोविज्ञान द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमए अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर, एमए वुमैन स्टडीज सीबीसीएस द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएसडब्ल्यू द्वितीय सेमेस्टर, मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमैंट द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी जूलोजी व एमएससी बायोकैमेस्ट्री न्यू चतुर्थ सेमेस्टर, एमए दर्शनशास्त्र अंतिम वर्ष, बीए एलएलबी छठे व दसवें सेमेस्टर, शास्त्री पार्ट टू तथा बीएड स्पेशल के द्वितीय सेमेस्टर रिअपीयर व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS