कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 27 कक्षाओं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 27 कक्षाओं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया
X
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि शेष बचे परिणामों को भी जल्द ही घोषित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने दिसम्बर 2021 में आयोजित हुई विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दिसम्बर 2021 में आयोजित 27 नियमित कक्षाओं के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए है।

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि परीक्षा शाखा ने एमए एजुकेशन सीबीसीएस व एलओसीएफ, एमए प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व, एमएससी फोरेंसिक साइंस, एमएससी जूलॉजी, एमटेक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक और वीएलएसआई डिजाइन, एम.कॉम (क्रेडिट के साथ)-नियमित-सीबीसीएस-एलओसीएफ, एम.कॉम (क्रेडिट)-नियमित-सीबीसीएस पैटर्न, एम.एड. स्पेशल एजुकेशन (क्रेडिट के साथ)-नियमित-सीबीसीएस 2020-21, एमएससी पैटर्नबायो-केमिस्ट्री, एमएससी जैव-रसायन विज्ञान, एलएलएम तीसरा सेमेस्टर, एमएफए पेंटिंग, एमएफए ग्राफिक्स प्रिंट मेकिंग, एमएफए मूर्तिकला, अप्लाईड आर्ट, एमए फाईन आर्टस ड्राईंग एंड पेंटिंग, एमए फाईन आर्ट्स अप्लाईड आर्टस, एमएससी होम साईंस फूड, न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स, एमएससी होम साईंस ह्यूमन डेवेलपमेंट, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमटेक ऊर्जा और पर्यावरण प्रबंधन, एमएससी बॉटनी, एमए राजनीति विज्ञान, एमए मनोविज्ञान तीसरा सेमेस्टर कक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि शेष बचे परिणामों को भी जल्द ही घोषित किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अन्य कक्षाओं के सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द घोषित किया जाएगा।

Tags

Next Story