Kurukshetra University ने पीजी पाठ्यक्रमों व पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

Kurukshetra University ने पीजी पाठ्यक्रमों व पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई
X
लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि ऑनलाइन दाखिला (Online admission) लेने के इच्छुक विद्यार्थी (Student) अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 9 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय नेे विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों व डिप्लोमा (PG courses and diplomas) में ऑनलाइन दाखिले की तिथि को बढ़ाकर 9 नवम्बर कर दिया है।

लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी, एमकॉम व पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स सहित एमएड दो वर्षीय में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 9 नवम्बर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 9 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पहले कई पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले इस सत्र में मेरिट के आधार पर होंगे। विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। विद्यार्थियों को पहले लॉग इन करना होगा व फार्म भरने के साथ-साथ दाखिले से सम्बन्धित सर्टिफिकेट भी अपलोड करने होंगे।

उन्होंने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम एवं एमएड आदि कोर्सों के लिए पहली मेरिट लिस्ट 18 नवम्बर को प्रात: 10 बजे, दूसरी मेरिट लिस्ट 23 नवम्बर को प्रात: 10 बजे, तीसरी मेरिट लिस्ट 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे तथा यदि कोई सीट खाली बचती है तो फाइनल लिस्ट 8 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे लगाई जाएगी।

डॉ. दीपक राय ने बताया कि पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रथम लिस्ट 14 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे तथा यदि कोई सीट खाली रहती है तो दूसरी लिस्ट 18 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे तथा सीट खाली रहने पर अंतिम लिस्ट 30 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे लगाई जाएगी। ऑनलाइन दाखिले से सम्बन्धित अधिक जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रास्पेक्टस डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

Tags

Next Story