Kurukshetra University : ऑनलाइन परीक्षा देने वालों को मॉक टेस्ट देने के निर्देश

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय और प्राइवेट विद्यार्थियों की यूजी व पीजी की वार्षिक परीक्षाओं में उत्तर-पुस्तिका अपलोड न होने संबंधी समस्या का संज्ञान लेते हुए आज विद्यार्थियों को नए दिशा-निर्देश जारी किए गए जोकि वेबसाइट kukonlineexam.com पर उपलब्ध है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि केयू की यूजी, पीजी की दूरवर्ती पाठ्यक्रमों व प्राइवेट की वार्षिक परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी रोल नंबर डाउनलोड करने उपरांत अब तक रजिस्ट्रेशन सम्पन्न कर चुके हैं लेकिन केयू द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार काफी विद्यार्थी मॉक टेस्ट प्रक्रिया से नहीं गुजरे हैं। उन्होंने बताया कि केयू पोर्टल पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने वाले 51241 विद्यार्थियों ने सफल रूप से अपना रजिस्ट्रेशन किया है लेकिन केवल 18088 विद्यार्थियों ने ही मॉक टेस्ट प्रक्रिया को अपनाया है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षार्थियों को 14 व 15 अगस्त को दो दिनों के लिए मॉक टैस्ट प्रक्रिया से अवश्य गुजरने के निर्देश दिए गए हैं जोकि उनके लिए मददगार साबित होगा और जो पहली बार इस ऑनलाईन परीक्षा में अपीयर हो रहे हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा की पूरी प्रक्रिया वाला वीडियो भी printrollnumber.kuk.ac.in पर उपलब्ध है जोकि ऑनलाइन परीक्षा और अपनी आंसरशीट अपलोड करने में सहायक साबित होगा ताकि ऑनलाइन परीक्षाएं बेहतर तरीके से ली जा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS