विद्यार्थी ध्यान दें : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बदली इन परीक्षाओं की तारीख

विद्यार्थी ध्यान दें : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बदली इन परीक्षाओं की तारीख
X
पहले ये परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन अब कुवि के आईआईएचएस व संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के यूजी कोर्सिज की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 16 जून से शुरू होंगी।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार इंस्टिट्यूट ऑफ इंटिग्रेडिट एंड ऑनर्स स्टडीज व संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के यूजी कोर्सिज की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 16 जून से आरम्भ होंगी।

यह जानकारी देते हुए कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पहले ये परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन अब कुवि के आईआईएचएस व संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के यूजी कोर्सिज की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 16 जून से शुरू होंगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इन परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रायोगिक परीक्षाएं, वाइवा-वायस/ट्रेनिंग की परीक्षाएं संबंधित प्राचार्य/निदेशक संस्थान/कॉलेज द्वारा ऑफलाइन मोड में होने वाली थ्योरी परीक्षाओं के बाद बाहरी रूप से आयोजित करनी होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Tags

Next Story