कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई बीएड दाखिले के लिए आवेदन तिथि, 10 दिसम्बर तक भर सकेंगे ऑनलाइन फार्म

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
बीएड में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-21 में बीएड में दाखिले की आवेदन की तिथि 10 दिसम्बर कर दी है।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि सत्र 2020-21 में बीएड में दाखिले के लिए आवेदक ऑनलाइन च्वॉइस भरने व लॉकिंग कार्य अब 10 दिसम्बर तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवदेक अपने आवेदन में 11 दिसम्बर से 12 दिसम्बर के बीच सांय 5 बजे तक संशोधन कर सकते हैं। 14 दिसम्बर को 12 बजे ओवर ऑल मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि कुवि से सम्बन्धित कॉलेजों में दाखिले के लिए सीटों के ऑनलाइन अलाटमेंट हेतु प्रथम काउंसलिंग 15 दिसम्बर व दूसरी कांउसलिंग 26 दिसम्बर होगी। प्रथम काउंसलिंग में चयनित विद्यार्थियों की सूची 19 दिसम्बर को व दूसरी काउंसलिंग में चयनित विद्यार्थियों की सूची 1 जनवरी 2021 को पोर्टल पर लगाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS