कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई में पीएचडी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बढ़ाई में पीएचडी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि
X
अब 1 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल आईयूएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 (प्रथम टर्म) के लिए पीएचडी (Phd) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 1 जुलाई कर दी गई है।

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि ऐसे योग्य उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ (वैधता अवधि के ााथ)/यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/डीएसटी इंस्पायर फेलो (वैधता अवधि के साथ), गेट (वैधता अवधि के साथ), जीपीएटी उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2022-23 (प्रथम टर्म) के लिए पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अब 1 जुलाई तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल आईयूएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून थी जिसे बढ़ाकर अब 1 जुलाई कर दिया गया है।

Tags

Next Story