कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातक पाठ्यक्रमों की डेटशीट, 16 जून से ऑफलाइन मोड में होंगी परीक्षाएं

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की स्नातक पाठ्यक्रमों की डेटशीट, 16 जून से ऑफलाइन मोड में होंगी परीक्षाएं
X
रीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि की 16 जून से शुरू होने वाली स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है व शेष कोर्सिज छठे सेमेस्टर की डेटशीट भी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा ने मंगलवार को स्नातक पाठ्यक्रमों की छठे सेमेस्टर की डेटशीट जारी कर दी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्र हितों को मद्देनजर रखते हुए व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अगले सत्र में प्रवेश प्रक्रिया हेतु कुवि प्रशासन द्वारा यूजी पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जून से आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि ये सभी परीक्षाएं समय रहते संचालित हों और उनके परीक्षा परिणाम भी शीघ्र घोषित किए जा सकें।

इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि की 16 जून से शुरू होने वाली स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है व शेष कोर्सिज छठे सेमेस्टर की डेटशीट भी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। इन पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है जिसकी अधिसूचना सभी संबंधित विभागाध्यक्षों, कॉलेज/संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी कर दी गई है।

इन परीक्षाओं में बीए छठा सेमेस्टर, बीएससी छठा सेमेस्टर, बीए ऑनर्स छठा सेमेस्टर बीएससी ऑनर्स छठा सेमेस्टर, बीकॉम छठा सेमेस्टर, बीकॉम अंतिम वर्ष, बीसीए छठा सेमेस्टर, बीबीए छठा सेमेस्टर, बीएससी आईटी छठा सेमेस्टर, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स छठा सेमेस्टर, बीटीएम छठा सेमेस्टर, बीएससी फैशन डिजाइनिंग छठा सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस छठा सेमेस्टर शामिल हैं।

Tags

Next Story