PG Third सेमेस्टर की परीक्षा के लिए Kurukshetra University ने जारी किए निर्देश

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ( Kurukshetra University ) प्रशासन ने पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीजी तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस की यूटीडी/इंस्टिट्यूट की परीक्षाएं 8 दिसम्बर से आयोजित होंगी। ऑफलाइन/ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने का चुनाव करने के लिए विद्यार्थियों को 3 दिसम्बर तक सम्बन्धित निदेशक/विभागाध्यक्ष/संस्थान के प्राचार्य/कॉलेज को गूगल फोर्म के माध्यम से बताना होगा। सभी निदेशक/विभागाध्यक्ष/प्राचार्य एक गूगल फोर्म तैयार करेंगे जिसका लिंक विद्यार्थियों को भेजा जाएगा ताकि विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका को अपलोड कर सकेंगे। उत्तर-पुस्तिका की पीडीएफ फार्मेट बनाने के लिए विद्यार्थी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेंस, अडोब स्कैन, वीफ्लैट एप की सहायता ले सकता है तथा पीडीएफ फाईल का नाम पर स्वयं का अनुक्रमांक लिखना होगा।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सभी निदेशकों, प्राचार्यों व संस्थानों को भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी आॅफलाइन माध्यम में परीक्षा देना चाहता है तो उसे सम्बन्धित इंस्टिट्यूट/विभाग/कॉलेज में तय समय में अपना प्रार्थना-पत्र जमा करवाना होगा तथा संबधित कॉलेज व संस्थान प्रश्न पत्र व उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा के संचालन के लिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार व विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अर्थात मानक संचालन प्रक्रिया के निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा तथा कोविड-19 नियमानुसार परीक्षा संपन्न करवाने की जिम्मेवारी संबंधित विभागाध्यक्ष व निदेशक की होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करके परीक्षा संबंधी विवरण व रोल नंबर लिखना होगा तथा कोई भी परीक्षाथी अपना मोबाइन नंबर व अन्य कोई सूचना उत्तर-पुस्तिका में नहीं लिखेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने उत्तर ए-फॉर साइज के पृष्ठों में लिखने होंगे जिसकी संख्या 36 निर्धारित है तथा प्रश्न पत्र डाउनलोड करना, प्रश्नों के उत्तर लिखना और उसकी पीडीएफ बनाकर अपलोड करने के लिए लिए इस बार 4 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक का है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS