Kurukshetra : कुवि ने जारी की छात्रों को स्पेशल मर्सी चांस देने की अधिसूचना

Kurukshetra : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व अकादमिक परिषद के अनुमोदन व सिफारिशों पर गठित समिति ने रिअपीयर, इम्प्रूवमेंट, कम्पार्टमेंट के यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों (सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा) सहित डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सिज के ऐसे छात्र, जिनके निर्धारित अवधि के सभी चांस समाप्त हो गए हैं, उनको स्पेशल मर्सी चांस देने की मंजूरी प्रदान की है।
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 1990-91 से 2000-2001 के दौरान नामांकित छात्र अतिरिक्त फीस 30 हजार रुपए, परीक्षा शुल्क व विलम्ब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023, जनवरी 2024 और अप्रैल-मई 2024 में तथा सत्र 2001-2002 से 2009-2010 के दौरान नामांकित छात्र अतिरिक्त फीस 25000 रुपए, परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023, जनवरी 2024 और अप्रैल-मई 2024 महीने में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2010-2011 ऑनवर्ड नामांकित छात्र 20 हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क, सामान्य परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023/जनवरी 2024 और अप्रैल/मई 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ओड सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षाएं (रिअपीयर/कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट) दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित होगी और इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं (रिअपीयर /कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट) अप्रैल/मई 2024 में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें - Jind : युवती का अपहरण व दुष्कर्म करने के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS