कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की पीजी परीक्षाएं 17 मई व अभियांत्रिकी परीक्षाएं 24 मई से

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की पीजी परीक्षाएं 17 मई व अभियांत्रिकी परीक्षाएं 24 मई से
X
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिंह ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में कोराना केस (Corona Case) दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन भी पूरे प्रदेश में 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए एक बार पुन: केयू प्रशासन द्वारा उक्त परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने परीक्षा स्टैंडिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) लेने की योजना बनाई गई है जिसकी अधिसूचना सभी विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी की गई।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्र हित हमारी पहली प्राथमिकता है। कोराना महामारी और प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए कुवि प्रशासन ने कैम्पस की पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 मई से व इंजीनियरिंग की आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 मई से ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिंह ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में कोराना के केस दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन भी पूरे प्रदेश में 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए एक बार पुन: केयू प्रशासन द्वारा उक्त परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाओं की डेटशीट कुवि की वैबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 17 मई से शुरू होने जा जा रही सभी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को इस बार भी पेपर अपलोड करने करने के लिए गूगल फॉर्म का लिंक जारी किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थी को 100 प्रतिशत अंकों के प्रश्न हल कर गूगल फार्म पर अपलोड करने के लिए 4 घंटे का समय दिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षार्थियों को गूगल फार्म का लिंक संबंधित विभाग/संस्थान की ओर से भेजा जाएगा।

डॉ. सिंह ने बताया कि इस बारे संबंधित विभागाध्यक्षों, प्राचार्यों व निदेशकों को गूगल फॉर्म लिंक बनाने का एक डैमो पहले ही सांझा किया चुका है। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रात:कालीन व दोपहर सत्र में होने वाली परीक्षाओं में सुबह के सत्र का पेपर 9.15 बजे और दोपहर के सत्र के लिए 1.15 बजे ई-मेल के माध्यम से संबंधित विभाग/संस्थान व इंजीनियरिंग के कॉलेजों में भेजे जाएंगे। इसके बाद संबंधित विभाग/संस्थान व कॉलेज 9.30 बजे और दोपहर के सत्र में 1.30 बजे तक प्रश्न पत्र ई-मेल, व्हाट्सएप व अन्य किसी एप के माध्यम से परीक्षार्थी के पास भेजेगा।

Tags

Next Story