कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी स्नातक अंतिम वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 22 जुलाई से आरम्भ हुई स्नातक अंतिम वर्ष की लिखित परीक्षाओं के बाद अब उनकी प्रैक्टिकल कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के अभ्यर्थियों की बी.ए/बी.एस.सी. फाइनल वर्ष की प्रैक्टिकल कक्षाएं 10 सितम्बर से 21 सितम्बर के बीच ब्लैंडिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड) में आयोजित होंगी।
इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि द्वारा स्नातक वार्षिक की दूरवर्ती पाठ्यक्रमों तथा प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं जोकि 22 जुलाई से शुरू हुई हैं, वह लगभग संपूर्ण हो चुकी हैं व बीए/बीएससी पार्ट-1 व पार्ट-2 की परीक्षाएं अभी जारी हैं और इनकी प्रैक्टिकल परीक्षाओं की सूचना बाद में जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा उपरोक्त स्नातक कोर्सिज की डेटशीट जारी कर दी गई हैं जोकि विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों/संस्थानों को भी ई-मेल द्वारा उपरोक्त डेटशीट बारे सूचित कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS