College Exam : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पीजी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की, देखें

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि डेटशीट जारी करने की जानकारी विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों/संस्थानों/संबद्ध कॉलेजों के सभी अध्यक्षों/निदेशकों/प्राचार्यों को उपलब्ध करा दी गई है ताकि छात्रों को परीक्षा के बारे में सूचित किया जा सके।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि परीक्षा शाखा द्वारा उस समय की कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले परीक्षाओं के मोड को लेकर उम्मीदवार को उनके एडमिट कार्ड/रोल नंबर स्लिप के माध्यम से सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजी परीक्षा सम्बन्धी डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू होंगी।
पीजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की इन विषयों की होंगी परीक्षाएं
16 जुलाई से शुरू होने वाली पीजी परीक्षाओं में एमकॉम, एमएससी फिजिक्स, एमएससी जियोग्राफी, एमए मनोविज्ञान, एमए इतिहास, एमएससी मैथ, मास्टर ऑफ सोशल वर्क, एमए फाईन आर्टस व एमएफए, एमए हिन्दी, एमए पंजाबी, एमए अर्थशास्त्र, एमए लोक प्रशासन, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए संस्कृत, एमए अंग्रेजी, एमएड जनरल, एमएससी होम साइंस, एमए फिलॉसफी, एमए एआईएच, एमकॉम इंफार्मेशन टेक्नालाजी, एमए ह्यूमन राईट्स, एमएससी अप्लाईड फिजिक्स व एमए राजनीति विज्ञान के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। वहीं एमएससी स्टैटिसटिक्स, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस, एमटेक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाईन, एमएससी बायोकेमेस्ट्री व बायोटेकनालाजी व एमएससी बाटनी के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
इसके साथ ही पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरिकल्चर, एमएससी पर्यावरण साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमटेक एनर्जी एंड पर्यावरण मैनेजमेंट, एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स, एमटीटीएम, एमएचएम एंड सीटी, एमएससी अप्लाईड जियोलाजी, एमए वुमेन स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन वूमेन स्टडीज, एमएससी जूलॉजी एंड फॉरेंसिक साइंस, बीएड स्पेशल एजुकेशन, एमएड स्पेशल एजुकेशन, बीए एलएलबी एवं बीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS