Kurukshetra University ने डेटशीट जारी की, 17 मई से ऑफलाइन मोड में होंगी परीक्षाएं

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि की परीक्षा शाखा ने शैक्षणिक शैड्यूल के मद्देनजर मंगलवार को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की चतुर्थ सेमेस्टर व अन्य पाठ्यक्रमों की डेटशीट जारी कर दी।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्र हितों को मद्देनजर रखते हुए व परीक्षा संबंधित सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कुवि प्रशासन ने स्नातकोत्तर, बी.फामेर्सी, लॉ आदि पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 मई से आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि की पीजी चतुर्थ सेमेस्टर, बी.फामेर्सी चतुर्थ, छठे व आठवें सेमेस्टर व लॉ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी। इनमें कुछ परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है व शेष परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएंगी।
17 मई से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में एम.एस.सी. बायो-टैक चतुर्थ सेमेस्टर, एमएस.सी. ज्योग्राफी चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. बायो केमिस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. दर्शन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. फिजिक्स चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. मनोविज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. संस्कृत चतुर्थ सेमेस्टर, एम.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर, बी.फामेर्सी चतुर्थ, छठ व आठवां सेमेस्टर, एम.एस.सी. गणित चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. लोक प्रशासन चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. जीव विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. फोरेंसिक साईंस चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. पंजाबी चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. प्राचीन संस्कृति और पुरातत्व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. अंग्रेजी चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. वूमैन स्टडीज चतुर्थ सेमेस्टर, एम.टैक अप्लाइड जियोलॉजी चतुर्थ, छठा व आठवां सेमेस्टर, मास्टर आफ सोशल वर्क चतुर्थ सेमेस्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित होंगी जिसके सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि उक्त सभी परीक्षाओं की डेटशीट की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS