Kurukshetra University : वार्षिक यूजी/पीजी प्राइवेट परीक्षार्थियों के रोल नंबर पोर्टल पर अपलोड

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि की परीक्षा शाखा ने वार्षिक यूजी/पीजी प्राइवेट परीक्षार्थियों के रोल नम्बर आईयूएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके है। यह जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि यूजी/पीजी प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं 13 अगस्त से शुरू होने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के रोल नम्बर परीक्षार्थियों के लॉगइन आईडी पर अपलोड कर दिए गए है।
परीक्षार्थी आईयूएमएस पोर्टल पर अपनी लॉगइन आईडी द्वारा अपना रोल नम्बर डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दूरवर्ती शिक्षा विभाग के परीक्षार्थी अपना रोल नम्बर दूरवर्ती विभाग की वेबसाइट डीडीईकेयूके डॉट एसी डॉट इन से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त से शुरू होने वाली वार्षिक यूजी/पीजी प्राइवेट परीक्षाओं में बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, आर्ट्स, कॉमर्स, प्राचीन भारतीय इतिहास, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, पंजाबी, संस्कृत, लोक प्रशासन, गणित, भूगोल, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन पुस्तकालय और सूचना विज्ञान मास्टर ऑफ आर्ट्स (पत्रकारिता और जनसंचार), शिक्षा, डिप्लोमा इन साइबर कानून और आईपीआर, डिप्लोमा पर्यावरण शिक्षा, योगा, शास्त्री व विशारद आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS