Kurukshetra : रक्षाबंधन पर्व पर घर में छाया मातम, सड़क हादसे में युवक की मौत

Kurukshetra : रक्षाबंधन पर्व पर घर में छाया मातम, सड़क हादसे में युवक की मौत
X
  • चंडीगढ़ से करनाल जा रहा था बाइक पर युवक, कार ने मारी टक्कर
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल

Kurukshetra : जीटी रोड पर पिपली में चिड़ियाघर के समीप सरस्वती पुल पर सड़क हादसे में करनाल निवासी युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक रक्षाबंधन के त्योहार पर चंडीगढ़ से अपने घर करनाल के लिए बुलेट मोटरसाइकिल से निकला था। जब वह चिड़ियाघर के समीप सरस्वती पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालात में युवक को उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

करनाल के न्यू रमेश नगर निवासी अनुज ने बताया कि उसके मामा का लड़का चेतेश्वर चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में कार्यरत था। रक्षाबंधन के त्योहार पर बुधवार को चेतेश्वर चंडीगढ़ से करनाल के लिए बुलेट मोटरसाइकिल से निकला था। शाहबाद में चेतेश्वर उसे अचानक मिल गया। चेतेश्वर ने उसे बताया कि वह घर करनाल जा रहा है। दोनों शाहबाद से करनाल के लिए निकल पड़े। वह अपनी कार से चेतेश्वर के पीछे आ रहा था। जबकि चेतेश्वर उसके आगे बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था। जब चेतेश्वर चिड़ियाघर के समीप सरस्वती पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रही एक कार ने चेतेश्वर की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चेतेश्वर नीचे गिर गया और उसके मुंह व नाक से खून बहने लगा। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालात में चेतेश्वर को एलएनजेपी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सदर प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अनुज की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चेतेश्वर के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : दोपहर का खाना खाकर घर से निकले युवक का पेड़ पर लटका मिला शव


Tags

Next Story