उम्मीदों से भरा रहेगा नया साल : कुरुक्षेत्र को 225 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की मिलेगी सौगात

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। नया साल 2023 उम्मीदों से भरा रहेगा। ये साल सबके लिए तरक्की व खुशहाली लेकर आया है। आपके उम्मीदों में पंख लगेंगे। हर क्षेत्र में विकास होगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। शहर से लेकर गांव तक स्ट्रीट लाइट से रोशन हांेगे। हर घर को फायदा होगा। वर्ष 2023 में शहरवासियों को रेलवे एलिवेटेड ट्रैक की सौगात मिल जाएगी। केंद्र और हरियाणा सरकार जून 2023 में कुरुक्षेत्र को रेलवे एलिवेटेड ट्रैक की सौगात देगी। इस प्रोजेक्ट को जून 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बजट से परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इतना ही नहीं थानेसर शहर के पुराने रेलवे स्टेशन का भी नवनिर्माण करके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन को भी एलिवेटेड स्टेशन बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत अंडर ग्राउंड फाउंडेशन में 1296 पिलरों का निर्माण किया जाएगा।
लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी
प्रोजेक्ट को एचआरआईडीसी की देखरेख में आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पुणे की एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को एचआरआईडीसी के मैनेजर अमर सिंह राठौड़ और उनकी टीम में शामिल सहायक मैनेजर सिविल जेपी लाल, एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप गौतम की देखरेख में निर्धारित समय अवधि में पूरा करने का काम किया जाएगा। वर्ष 2016 में लोक निर्माण विभाग की तरफ से झांसा रोड रेलवे फाटक और पिहोवा रोड थर्ड गेट पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इन दोनों आरओबी बनने के बाद भी 3 रेलवे फाटक पर फिर से जाम की स्थिति रहती और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
70 प्रतिशत कार्य हो चुका पूरा
थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना के तहत 1296 फाउंडेशन पिलर बनाए जाने है। इस कार्य को लगभग पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा 450 बीम में से अधिकतम बीम बनाए जा चुके हैं। इस प्रकार कुल लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट को जून 2023 तक बनाने के लिए दिन रात काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर शहरवासियों को 5 फाटकों से निजात मिलेगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होने के साथ-साथ लोगों को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। अभी तक इस प्रोजेक्ट की फाउंडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है।
5 फाटकों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात
सबसे बड़ी बात यह थी कि झांसा रोड पर और थर्ड गेट पर आरओबी बनने से शहर के दुकानदारों और व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान होता, उनके व्यवसाय पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है इस विषय को जहन में रखते हुए ही एलिवेटेड रेल ट्रैक बनाने की योजना पर काम किया, इसके लिए विशेषज्ञों से राय ली और चर्चा की तथा अनुमानित लागत का भी पता लगाया तो आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए कि जितना बजट 2 आरओबी पर खर्च होना था और उतने ही बजट से एलिवेटेड रेल ट्रैक का प्रोजेक्ट पर लगना है। इसके बनने से शहर के लोगों को 5 फाटकों से निजात मिलेगी और शहर का सौन्दर्यीकरण भी होगा। यह शहर के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS