Kurukshetra : विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की धोखाधड़ी

Kurukshetra : विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों की धोखाधड़ी
X
विदेश भेजने के नाम पर गुरजन्ट सिंह के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई। गुरजंट सिंह ने धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Kurukshetra : विदेश भेजने के नाम पर गुरजन्ट सिंह के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई। गुरजंट सिंह ने धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

गुरजंट सिंह ने बताया कि वह अपने भाई गुरजीत सिंह को विदेश भेजना चाहता था। उसके दोस्त दीपक ने बताया कि उसके गांव का पवन सैनी एक नम्बर में विदेश भेजने का काम करता है तथा सरकार से मंजूर शुदा ऐजेंट है। वह मुझे 7 जुलाई 2023 को पवन सैनी के पास ले गया जो अनाज मण्डी पिहोवा में मिला और मुझे पूरी तरह से विश्वास दिलवाया कि वह उसके भाई को एक नम्बर को अमेरिका भेज देगा। इसके लिए पासर्पोट व कुछ दस्तावेज और 5 लाख रुपए एडवांस में चाहिए। कुल रकम 35 लाख में बात हुई और 30 लाख मैं भाई को विदेश भेजने के बाद देना तय हुआ। इस बारे में उसने अपने माता-पिता से बात की तो वह इस बात पर सहमत हो गए। उसके बाद 11 जुलाई 2023 को वह दीपक के साथ दोबारा पवन सैनी से मिले, जहां उसने चरण सिंह से मिलवाया और कहा कि रिश्ते में यह मेरा मासड़ लगता है और हम दोनों साथ मिलकर काम करते है।

हम आपके भाई को दोनों मिलकर एक नम्बर में अमेरिका भेज देंगे। उसके बाद पांच लाख रुपए और पासपोर्ट पवन सैनी को दे दिए। साथ में चरण सिंह व दीपक भी वहीं पर माैजूद थे। उसके कुछ दिन बीत जाने के बाद उससे काम के बारे पूछा तो पवन सेनी और चरण सिंह ने हमें आश्वासन दिया कि आपका काम बन जाएगा। उसने दस्तावेज आगे भेज दिए है लेकिन कुछ और दिन बीत जाने के बाद वह दोनों हमें झूठा दिलासा देते रहे कि आप चिन्ता मत करे, काम बन जाएगा। लेकिन 18 अगस्त 2023 को इन दोनों ने बोला कि आपका काम नहीं बन रहा है। जब उन्होंने पासपोर्ट व पांच लाख रुपए वापस देने की बात कही तो आरोपियों ने झूठ बोला कि पैसे दे देंगे। फिर एक दिन दोनों ने हमें पासपोर्ट व पैसे देने से इंकार करते हुए धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Police Encounter : संगीन अपराधों में वांछित इनामी 2 बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल


Tags

Next Story