कुरुक्षेत्र : जिला परिषद चेयरमैन और उप चेयरमैन चुनाव को लेकर अब 5 जनवरी को बैठक

कुरुक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला परिषद के चेयरमैन और उप चेयरमैन के चुनाव को लेकर पहली बैठक में कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। जिसके कारण पहली बैठक को स्थगित कर दिया गया है और अब अगली बैठक 5 जनवरी को तय की गई है।
एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि हरियाणा पंचायती राज चुनाव के नियमानुसार कुरुक्षेत्र जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए शनिवार को पहली बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में कुरुक्षेत्र के 17 वार्डों में से कोई भी सदस्य नहीं पहुंच पाया। इन सदस्यों का नियमानुसार चुनाव के लिए सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक इंतजार किया गया। लेकिन इस दौरान किसी भी सदस्य ने अपनी हाजिरी नहीं लगवाई। इन चुनावों के लिए नियमानुसार 17 में से 12 सदस्यों की हाजिरी जरूरी थी।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में किसी भी सदस्य के न पहुंचने के कारण पहली बैठक को स्थगित कर दिया गया है और अब अगली बैठक 5 जनवरी 2023 को पंचायत भवन के सभागार में सुबह 11 बजे होगी। इस मीटिंग के लिए जिला परिषद के सभी सदस्यों को नोटिस जारी कर सूचित भी किया जाएगा और सभी सदस्यों से अपील है कि 5 जनवरी को समय पर पहुंचकर जिला परिषद की बैठक में भाग लें। एडीसी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS