कुरुक्षेत्र जिला परिषद पर भाजपा का कब्जा : कंवलजीत कौर चेयरमैन व डीपी चौधरी बने वाइस चेयरमैन

कुरुक्षेत्र जिला परिषद पर भाजपा का कब्जा : कंवलजीत कौर चेयरमैन व डीपी चौधरी बने वाइस चेयरमैन
X
चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा किया गया। चुनाव में जिला परिषद के 17 सदस्योंं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया। कंवलजीत कौर ने 10 मत प्राप्त किए।

कुरुक्षेत्र। जिला परिषद के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के लिए वीरवार को पंचायत भवन मेमं हुए चुनाव में भाजपा ने दोनों पदों पर बाजी मारी। भाजपा समर्थित कंवलजीत कौर जिला परिषद की चेयरमैन व धर्मपाल चौधरी जिला परिषद के वाइस चेयरमैन निर्वाचित हुए।

चेयरमैन पद के लिए पिंकी और कंवलजीत कौर ने नामांकन किया और वाइस चेयरमैन पद के लिए धर्मपाल चौधरी व जसबीर पंजेटा ने नामांकन किया। चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा किया गया। चुनाव में जिला परिषद के 17 सदस्योंं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव प्रकिया एडीसी अखिल पिलानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। चुनाव के बाद आए परिणामों के बाद कंवलजीत कौर को जिला परिषद का चेयरमैन व डीपी चौधरी को वाइस चेयरमैन निर्वाचित किया गया।

कंवलजीत कौर ने 10 मत प्राप्त किए। सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा व जिलाध्यक्ष रवि बत्तान ने नवनिर्वाचितों को शुभकामनाएं दी। बता दें कि इससे पहले 24 दिसंबर को चुनाव होना था लेकिन चुनाव में कोई भी सदस्य नही पहुंचा जिस कारण चुनावी बैठक रद्द कर दी गई थी।

Tags

Next Story