Prime minister Kusum Yojana : किसानों के लिए वरदान है कुसुम योजना, सौर ऊर्जा के प्रयोग पर 75 प्रतिशत अनुदान दे रही सरकार

रोहतक : उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Prime minister Kusum Yojana) किसानों की आय दोगुनी करने में मील का पत्थर साबित होगी। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सौर ऊर्जा (solar energy) के प्रयोग से बिजली की बचत होगी और उनकी उत्पादन लागत घटाने के साथ-साथ आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा किसानों को सौर ऊर्जा के प्रति उपरोक्त योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां साल में 300 से भी ज्यादा दिनों तक सनलाइट उपलब्ध रहती है, जिसका भरपूर उपयोग किया जाना चाहिए। पीएम कुसुम योजना को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि इसके उपयोग से बिजली का खर्च बहुत कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 280 के एवज में 350 से भी ज्यादा सोलर वाटर पंप लगाकर लक्ष्य से ज्यादा कार्य जिला में किया गया।
कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला में किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम उपलब्ध जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा खेती की सिंचाई में सोलर पंप सेट को बढ़ावा देने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान सहित सोलर पंप की स्कीम को क्रियान्वित किया गया है। स्कीम के तहत किसानों को पंप कीमत के अनुदान पश्चात केवल 25 प्रतिशत ही देय राशि जमा करवानी होती है। इस प्रकार किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS