Sirsa में वेतन के लिए लैब अटेंडेंट धरने पर बैठे

Sirsa में वेतन के लिए लैब अटेंडेंट धरने पर बैठे
X
जून माह का वेतन काटे जाने के विरोध में कंप्यूटर लैब अटेंडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में लघु सचिवालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि कोविड-19 में निरंतर काम किया है और अब उनके जून माह का वेतन काटने व पिछले तीन चार महीने से वेतन न मिलने के कारण परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

सिरसा। जून माह का वेतन काटे जाने के विरोध में कंप्यूटर लैब अटेंडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में लैब अटेंडेंट ने लघु सचिवालय (secretariat) के समक्ष धरना शुरू कर दिया है। एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर सिंह (Balwinder Singh) का कहना है कि लैब अटेंडेंट निरंतर शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कॉविड 19 में उन्होंने गंभीरता व ईमानदारी के साथ सरकार के आदेशों का पालन करते हुए काम किया पिछले दिनों निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया जिसमें लैब अटेंडेंट का जून माह का वेतन न देने का आदेश दिया गया है।

एसोसिएशन का कहना है कि उनका करार 30 जून तक है और इस बार गर्मियों की छुट्टियां भी नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने कोविड-19 में निरंतर काम किया है और अब उनके जून माह का वेतन काटने व पिछले तीन चार महीने से वेतन न मिलने के कारण परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सरकार को इस आर्थिक संकट को देखते हुए जून माह का वेतन न देने का फैसला वापस लेकर शीघ्र ही उनका बकाया वेतन रिलीज करना चाहिए।

Tags

Next Story