Charkhi Dadri : एक्शन मोड में नजर आए श्रम एवं रोजगार मंत्री, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

- जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बिजली, पानी, सड़क की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश
- सीसीआई फैक्ट्री परिसर से पानी निकासी के मंत्री ने दिए निर्देश
Charkhi Dadri : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप सिंह ने फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को डिपो संचालक पर गलत मामला दर्ज करवाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। साथ ही सीसीआई में डाले जा रहे सीवरेज के पानी को बंद कर जनस्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) के गंदे पानी की उचित निकासी का प्रबंध करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दादरी की सीवरेज समस्याओं के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत करेंगे। लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोकसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप सिंह एक्शन मोड में नजर आए।
बैठक के दौरान पूर्व विधायक राजदीप फौगाट व पूर्व पार्षद महेश गुप्ता ने श्रममंत्री को बताया कि पिछले एक साल से जनस्वास्थ्य विभाग सीसीआई की खाली पड़ी 200 एकड़ जमीन में सीवरेज का पानी डाल रहा है। इसके समीप शहर की सबसे घनी आबादी वाली गांधीनगर कॉलोनी बसी हुई है। कॉलोनीवासियों की शिकायत पर तीन महीने पहले मुख्यमंत्री ने भी इसे बंद करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने सीसीआई से दूषित जल को निकालने को कहा था, लेकिन विभाग आज भी गंदा पानी सीसीआई में डाल रहा है। शिकायत पर श्रममंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि अगले 15 दिनों में समस्या का समाधान किया जाए।
बैठक में गांव पिचौपा निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी जमीन का वाजिब हिस्सा चकबंदी के बाद नहीं मिला है। इस पर कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष ने एडीसी, एसडीएम, डीआरओ व ग्रीवेंसिस कमेटी के सदस्य राजेश द्वारका की कमेटी बनाई थी। कमेटी द्वारा मामले की जांच करने पर पाया कि उक्त जमीन पर कोर्ट में केस चल रहा है। श्रम मंत्री ने इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शिकायत को बंद करने के आदेश दिए। बिरही कलां निवासी सुनील व उसकी माता ने बताया कि मानकावास क्रेशर जोन से आने वाले पानी से उनके मकान को नुकसान हुआ है और खेतों में भी पानी जमा रहता है, जिस पर श्रम मंत्री ने एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए।
कादमा के युवक ने बताया कि उसके भाई ने मां को गुमराह कर उनकी पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर लिया है, इस पर एसडीएम बाढ़ड़ा डॉ. विरेंद्र सिंह ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री करवाते समय वृद्ध माता से पूछा गया था। मंत्री ने मामले को बंद कर एडीसी को शिकायतकर्ता की संतुष्टि करवाने को कहा। पार्षद विनोद ने वाल्मीकि नगर व कबीर नगर के क्षेत्र में श्रममंत्री के समक्ष मेडिकल डिस्पेंसरी खुलवाने की मांग रखी।
फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप
श्रममंत्री ने जेवली निवासी डिपो संचालक छाजूराम की शिकायत पर फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। छाजूराम ने बताया कि उसके पास बाढ़ड़ा व जेवली गांव के राशन डिपो हैं। 13 जनवरी को सीएम फ्लाइंग के नेतृत्व में डिपो पर छापेमारी की गई। इस दौरान डिपो पर 111 किलो चीनी अधिक मिली थी। फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर बिजेंद्र की शिकायत पर छाजूराम के खिलाफ बाढ़ड़ा थाना में मामला दर्ज किया था। कष्ट निवारण समिति की पिछली बैठक में श्रममंत्री ने डीएफएससी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। कमेटी की रिपोर्ट में जो चीनी छाजूराम के डिपो पर मिली थी, वह भांडवा निवासी किसी व्यक्ति की रखी हुई थी। छाजूराम ने आरोप लगाया कि उसका पक्ष नहीं सुना गया। मंत्री ने मामले में लापरवाही बरतने पर फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।
यह भी पढ़ें -Ambala : लालकुर्ती सब्जी मंडी के ठेके की 10.11 करोड़ में हुई नीलामी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS