श्रम विभाग ने खोला क्रेच सेंटर, मजदूरों के छोटे बच्चों की होगी देखभाल

श्रम विभाग ने खोला क्रेच सेंटर, मजदूरों के छोटे बच्चों की होगी देखभाल
X
इस क्रेच सेंटर में निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर तबके के लोग अपने स्कूल न जाने वाले मासूम बच्चों को यहां देखभाल के लिए छोड़कर मेहनत-मजदूरी पर जा सकेंगे। फिलहाल यह सेंटर चालू कर दिया गया है तथा इसके लिए बच्चों की तलाश की जा रही है।

राजकुमार/नारनौल। श्रम विभाग की ओर से कॉलेज के साथ लगती नई अनाज मंडी में छोटे बच्चों यानि बेबी केयर के लिए क्रेच सेंटर खोला गया है। इस क्रेच सेंटर में निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर तबके के लोग अपने स्कूल न जाने वाले मासूम बच्चों को यहां देखभाल के लिए छोड़कर मेहनत-मजदूरी पर जा सकेंगे। फिलहाल यह सेंटर चालू कर दिया गया है तथा इसके लिए बच्चों की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से देशभर में क्रेच सेंटर खोले गए हैं। प्रदेश सरकार ने भी इस योजना को लागू किया हुआ है और कॉलेज के साथ लगती नई अनाज मंडी में क्रेच सेंटर खोला गया है। इसका संचालन श्रम विभाग की ओर से किया जाएगा। यहां पर मजदूर तबके के लोग मजदूरी पर जाते वक्त अपने तीन साल से पांच साल तक के बच्चों को छोड़कर जा सकेंगे। इन बच्चों की देखभाल क्रेच सेंटर पर कार्यरत महिलाओं द्वारा की जाएगी। बच्चों को दूध, दलिया एवं खाने की सामग्री भी दी जाएगी।

एक सेंटर पर तीन महिला कर्मचारी

क्रेच सेंटर पर मासूमों की देखभाल के लिए तीन महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें एक महिला जहां क्रेच सेंटर की इंचार्ज होगी, वहीं एक आया तथा एक सहायिका होगी। निगरानी के लिए सहायक श्रम अधिकारी महेश कुमार भी तैनात रहेंगे।

चार कमरे लिए किराए पर

श्रम विभाग रेवाड़ी ने नारनौल में कॉलेज के साथ लगते मार्केट कमेटी कार्यालय में चार कमरे किराए पर लिए हैं, जिनकी रंगाई-पुताई करवा दी गई है। इन कमरों में ही क्रेच सेंटर चलेगा तथा बच्चों के लिए खिलौने एवं पेंटिंग आदि तैयार किए जा रहे हैं। पीने के पानी एवं शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। बच्चों को खाने-पीने के सामान भी क्रेच की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे।

बच्चों के लिए जरूरी सामान

बेबी केयर सेंटर यानि क्रेच सेंटर में बच्चों की जरूरतों से जुड़ी कई चीजों का होना बेहद जरूरी है, जैसे बेड, खिलौने, किताबें, झूले, फर्नीचर आदि। सेंटर की साज-सज्जा, रंग-बिरंगी और बच्चों के मन को लुभाने वाली तैयार की जा रही हैं। बच्चों के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

खिलौने एवं खाद्य सामग्री देंगे

श्रम अधिकारी प्रफूल बेनिवाल ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कार्यों से जुड़े मजदूरों के बच्चों के लिए यह केयर सेंटर खोला गया है। इसमें बच्चों के खिलौनों से लेकर उनके खाने-पीने की सामग्री सभी सामान केयर सेंटर की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। मजदूर तबका मजदूरी पर जाने से पहले यहां बच्चों को छोड़ सकते हैं।

Tags

Next Story