2.92 लाख रुपये का बिजली बिल देख मजदूर को लगा झटका, मीटर भी उखाड़ ले गए कर्मचारी, सदमे में परिवार

2.92 लाख रुपये का बिजली बिल देख मजदूर को लगा झटका, मीटर भी उखाड़ ले गए कर्मचारी, सदमे में परिवार
X
बिजली निगम द्वारा अक्सर किए जाने वाले कारनामों की फेहरिस्त में हांसी में एक और नया कारनामा जुड़ गया। इस बार बिजली निगम के कारनामें का खामियाजा एक गरीब मजदूर परिवार को उठाना पड़ा है।

हांसी ( हिसार )

बिजली निगम द्वारा अक्सर किए जाने वाले कारनामों की फेहरिस्त में हांसी में एक और नया कारनामा जुड़ गया। इस बार बिजली निगम के कारनामें का खामियाजा एक गरीब मजदूर परिवार को उठाना पड़ा है। मामला बरवाला बाईपास के समीप जगदीश कॉलोनी का है। यहां बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से एक मजदूर गुलाब के घर का 2 महीने का बिजली बिल 2 लाख 92 हजार 765 रुपए का बिजली बिल भेज दिया गया। उसके बाद बिजली बिल जमा नहीं करवाने की एवज में दो दिन पूर्व बिजली निगम के कर्मचारियों ने उसके घर का कनेक्शन काट मीटर उखाड़ कर ले गए।

यहां यह बता दें कि यह बिल लंबी अवधि का नहीं बल्कि दो महीने का है। मजदूर परिवार ने जब 2 लाख 92 हजार 765 रुपए का बिजली बिल देखा तो उसके होश उड़ गए। और लाखों रुपए का बिजली बिल को देख परिवार सदमे में आ गया। परिवार बिजली के बिल को ठीक करवाने के लिए निगम अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लगातार बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद पीड़ित परिवार की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित मजदूरी करके परिवार का काम चलाता है।

यहीं नहीं पीड़ित द्वारा बिल होने के कारण विभाग के अधिकारियों ने बिजली का कनेक्शन भी काट दिया और वहां से मीटर उखाड़ कर ले गए। पीड़ित मजदूर के बेटे रवि का कहना है उन्होंने पिछले सभी बिलों का 6 अक्टूबर को 6500 रुपए जमा करवाकर पूरा भुगतान कर था, बावजूद इसके बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों ने इतना ज्यादा बिल थमा दिया। पीड़ित मजदूर का आरोप है कि बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी बिल ठीक करने की जगह हमारे घर का कनेक्शन काट कर खंभे पर लगे मीटर को उखाड़ ले गए।

क्या बोले बिजली निगम के एसडीओ

बिजली निगम के एसडीओ रणबीर सिंह रंगा ने बताया कि जगदीश कालोनी में बिजली बिल ज्यादा आने की जानकारी मिली है। हम बिल की जांच करवाएंगे। अगर बिजली बिल टेक्निकल फाल्ट के कारण ज्यादा आया है तो उसे दूर कर दिया जाएगा।

आप नेता ने डायरेक्ट जोड़ा कनेक्शन

वहीं मजदूर के घर बिजली निगम द्वारा 2,92,765 रुपए का बिजली भेज कनेक्शन काट देने की जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनोज राठी पीड़ित गुलाब के घर पहुंचे और उन्होंने गुलाब के परिवार से मामले की पूरी जानकारी ली। जिसके बाद उन्होने बिजली निगम द्वारा काटे गए बिजली के कनेक्शन को डायरेक्ट जोड़ दिया। इस अवसर पर राठी ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारी बड़ी-बड़ी फैक्टरियों से सांठ-गांठ कर मोटा माल इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी और जिस परिवार में केवल बिजली के 2-3 बल्ब प्रयोग किए जाते हैं वहां पर लाखों रुपए का बिल भेजा जा रहा है। मनोज राठी ने कहा कि जब तक विभाग द्वारा इस बिजली के बिल को शून्य नहीं किया जाएगा वे इसी तरह से डायरेक्ट बिजली का प्रयोग करेंगे। यदि बिजली विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही करना चाहते है तो उन पर कार्यवाही करे। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसे जन आवाज बनाने का काम करेंगे।

Tags

Next Story