जींद के नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस सेवा के लिए चालकों का टाेटा, रोडवेज विभाग के चालक दे सेवाएं

हरिभूमि न्यूज : जींद
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस सेवा चलाने के लिए पर्याप्त चालक नहीं है। ऐसे में रोडवेज के चालक इन एंबुलेंसाें को चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का सहारा बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 28 एंबुलेंस हैं और इनको चलाने के लिए 45 चालक हैं लेकिन 24 घंटे एंबुलेंस सेवा चलाने के लिए प्रत्येक एंबुलेंस पर तीन चालकों की आवश्यकता होती है। ऐसे में 10 एंबुलेंस व दो मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने के लिए 36 चालकों की कमी है। एंबुलेंस चालकों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जानी है लेकिन अभी यह प्रकिया शेष है।
कोरोना की तीसरी लहर आने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस सेवा को चालू रखने के लिए रोडवेज विभाग से 32 चालक मांगे थे और दो माह के लिए रोडवेज विभाग से 29 चालक मिल भी गए। दो माह बाद भी स्वास्थ्य विभाग को जब चालक नहीं मिलते तो रोडवेज विभाग के चालकों की एंबुलेंस पर सेवा देने की अवधि एक माह ओर बढ़ा दी है। इनमें से कुछ चालकों को एसएमओ की गाड़ियों पर लगाए गए हैं और एसएमओ की गाड़ियों पर तैनात चालकों को एंबुलेंस पर ड्यूटी लगा कर काम चलाया जा रहा है। विभाग के पास फिलहाल 28 एंबुलेंस है और ऐसे में इनकी सेवा को 24 घंटे जारी रखने के लिए 84 चालकों की जरूरत है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास फिलहाल 54 चालक ही उपलब्ध हैं। विभाग के पास उपलब्ध इन चालकों को इमरजेंसी सेवाओं पर ही तैनात किया गया है।
चार माह पहले मांगे थे आवेदन, नहीं हो पाई भर्ती
स्वास्थ्य विभाग ने चार माह पहले आउटसोर्स के तहत भर्ती के लिए आवेदन मांगें थे लेकिन हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाने के चलते इन भर्तियों पर रोक लगा दी थी।
एंबुलेंस सेवा को चलाने के लिए 84 चालकों की जरूरत : डा. मान
एंबुलेंस के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डा. जेके मान ने कहा कि रोडवेज चालकों को एक माह के लिए स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं देने की अवधि बढ़ गई है। फिलहाल रोडवेज विभाग के चालकों को इन एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट पर तैनात किया गया है और इनके द्वारा एंबुलेंस सेवा को बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है। एंबुलेंस को चलाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से चालक भर्ती किए जाने हैं लेकिन अभी यह प्रकिया शेष है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS