बहादुरगढ़ : RTA की महिला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर RC देने के बदले में 20 हजार की रिश्वत लेती गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ
बहादुरगढ इलाके में रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ( आरटीए ) की एक महिला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। सीएम फ्लाइंग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने यह छापामार कार्रवाई की। आरोपिता को टीम ने हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, सीएम फ्लाइंग कार्यालय रोहतक में लगातार आरटीए ऑफिस बहादुरगढ़ की शिकायतें जा रही थी। शिकायतों में कहा जा रहा था कि आरटीए स्टाफ के कुछ अधिकारी/कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं, काम के बदले में रिश्वत मांग रहे हैं। हाल ही में बहादुरगढ शहर के निवासी ट्रांसपोर्टर धर्मेंद्र ने भी शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि उसकी आरसी दिसंबर में बन गई थी, लेकिन टीआई निर्मला उसकी आरसी दे नहीं रही थी। आरसी देने के बदले में 20 हजार रुपये की डिमांड कर रही थी। इस वजह से वह काफी परेशान हो गया और मजबूरन शिकायत करनी पड़ी।
धर्मेंद्र की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी संदीप गुलिया ने संज्ञान लिया और विजिलेंस रोहतक की टीम के साथ बहादुरगढ़ में दस्तक दी। तय योजना के अनुसार, धर्मेंद्र ने टीआई निर्मला से संपर्क किया। जैसे ही निर्मला ने रुपये पकड़े, उसे टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्टरों ने भी कार्रवाई की सराहना की। ट्रांसपोर्टरों के अनुसार आरटीए कार्यालय पर प्रशासन को मुस्तैदी से नजर रखने की जरूरत है। आम आदमी को बहुत परेशान किया जाता है। इस तरह की कार्रवाई होती है, तो भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा और आम नागरिकों के काम भी समय पर हो जाएंगे। डीएसपी सीएम फ्लाइंग संदीप गुलिया ने कहा कि शिकायत मिली थी। उसी आधार पर कार्रवाई की गई। टीआई निर्मला को रिश्वत लेते पकड़ा है। मामले में कार्रवाई जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS