Lakhanmajra : लापता हुए युवक की हुई थी हत्या, 24 दिन बाद नहर के किनारे झाड़ियों में मिला कंकाल

- झाड़ियों में पड़ी मिली मृतक युवक की मोटर साइकिल
- हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने लाखन माजरा चौक पर लगाया जाम
- डीएसपी संदीप कुमार ने दोषियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
Lakhanmajra : गांव से 3 अगस्त को साढ़े 17 वर्षीय युवक हिमांशु संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट युवक के पिता हरदीप ने 4 अगस्त को लाखन माजरा थाने में दर्ज करवा दी थी। पुलिस ने लापता युवक का कंकाल 24 दिन बाद हथवाला गांव के पास नहर किनारे झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की, जो मृतक हिमांशु की बताई जा रही है। गुस्साए परिजनों ने रोहतक जींद मार्ग पर लाखनमाजरा चौक पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे डीएसपी संदीप कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया।
जानकारी अनुसार साढ़े 17 वर्षीय युवक हिमांशु संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी। घटना के 24 दिन बाद शनिवार को पुलिस के पास अचानक इस बात की सूचना आई कि लाखन माजरा से नांदल और हथवाला गांव के बीच से गुजरने वाली भिवानी डिस्ट्रीब्यूटरी नहर के किनारे झाड़ियों में एक मनुष्य का कंकाल पड़ा हैं। पुलिस को वहां एक मोटर साइकिल भी मिला। परिजनों को वहां पर मिले युवक के मोटर साइकिल व हाथ में पहनने वाले कड़े के आधार पर यह तसल्ली हो गई कि शव उनके बेटे का है तो पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया। उसके बाद गुस्साए परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोहतक जींद मार्ग पर लाखन माजरा चौक पर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलते ही महम के डीएसपी संदीप कुमार व लाखन माजरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को काफी समझाया, लेकिन वे हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। दोपहर एक बजे के आस पास लगाया गया, जो करीब चार बजे खोल दिया गया। लेकिन कुछ देर बाद परिजनों ने फिर से बाईपास पर जाम लगा दिया। शाम तक परिजनों ने रोहतक जींद मार्ग को अवरुद्ध रखा। दिनभर पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोंक झोंक होती रही। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों का आरोप है कि लाखन माजरा थाना पुलिस हत्यारोपितों के साथ मिली हुई है। हत्यारे का नाम बताने के बाद भी उसको पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया । हत्यारोपित के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। पुलिस ने इस मामले में मोटी रकम हजम कर ली है। डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS