यमुनानगर : हर समस्या का समाधान करने का झांसा देकर युवती से ठग लिए लाखों रुपये के सोने के गहने

यमुनानगर :  हर समस्या का समाधान करने का झांसा देकर युवती से ठग लिए लाखों रुपये के सोने के गहने
X
पीड़िता टीवी पर हर समस्या के समाधान को लेकर एक विज्ञापन प्रकाशित झांसे में आई थी। पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपित से मिलने के लिए गई तो आरोपित ने उससे उसका आधार कार्ड, दस्तावेज व छह तोले सोने के आभूषण ले लिए।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

टीवी पर हर समस्या का समाधान करने के लिए विज्ञापन देकर एक अज्ञात नटवरलाल ने युवती से लाखों रुपये से सोने के गहने ठग लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव सलेमपुर खादर निवासी शिवानी ने छछरौली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक दिन वह टीवी देख रही थी। टीवी पर हर समस्या के समाधान को लेकर एक विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा था। जब उसने वहां दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो आरोपित ने उसे अपने झांसे में ले लिया और उसे उसकी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। शिवानी ने बताया कि आरोपित ने उससे उसका आधार कार्ड, स्कूल संबंधित सभी दस्तावेज तथा घर में रखे लाखों रुपये के सोने के गहनें लेकर मिलने के लिए बुलाया।

पीड़िता ने बताया कि जब वह आरोपित से मिलने के लिए गई तो आरोपित ने उससे उसका आधार कार्ड, दस्तावेज व छह तोले सोने के आभूषण ले लिए और उसे जल्द ही उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित ने उसकी समस्या का समाधान नहीं किया। जब उसने आरोपित से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन नंबर बंद मिला। परेशान होकर उसने मामले के बारे में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी।

Tags

Next Story