सोनीपत : पॉवर कारपोरेशन में लाखों का घपला, मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

हरिभूमि न्यूज:सोनीपत
सेक्टर-17 थाना क्षेत्र में पॉवर कारपोरेशन में लाखों रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) करने के आरोप का मामला सामने आया हैं। जानकारी मिली हैं कि बकाया बिल के चेक लेकर दूसरे के खाते में जमा करवाने व खाताधारकों से नकद लेकर राशि को अपने पास रखने का आरोप लगा हैं। बिल अदायगी करते समय उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान बकाया दिखाया जा रहा हैं। पॉवर कारपोरेशन की बिजीलेंस टीम की जांच की। जांच में दो को आरोपित पाया गया हैं। विभाग की एसडीओं ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पॉवर पावर कारपोरेशन की एसडीओ सुनैना ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि बिजली बिल जमा कराने में घपला होने की शिकायत मिलीं थीं। उपभोक्ता निपुण नारंग ने शिकायत दी थी कि उन पर बिजली बिल बकाया था। इसके चलते उन्होंने 69 हजार रुपये का चेक दिया था। यह चेक पावर कारपोरेशन के एलडीसी देवेंद्र धनकड़ और सीए अशोक कुमार को दिया गया था। उसने इसको निपुण नारंग के बिजली एकाउंट में जमा नहीं कराया। इस चेक को एक अन्य उपभोक्ता जयपाल सिंह के बिजली बिल एकाउंट में जमा करा दिया गया। इसके बदले में उनसे नकद धनराशि ले ली गई। ऐसा ही दूसरा मामला उपभोक्ता निखिल कुमार का सामने आया। उनसे एक लाख 45, 867 रुपये का डीडी लिया गया। इस डीडी को देवेंद्र धामा ने सीए अशोक कुमार को दे दिया। उसने इस डीडी को निखिल कुमार के खाते की बजाय गुलशन ढाबा संचालन के खाते में जमा करा दिया। इसके बदले में ढाबा संचालक ने नकदी लेकर अपने पास रख ली। एसडीओ सुुनैना ने बताया कि शिकायत के आधार पर इसकी जांच विजीलेंस रोहतक से कराई गई थी। जांच में सामने आया कि देवेंद्र धनकड़ और अशोक कुमार ने बकाया धनराशि वाले बिजली बिलों में घपला किया हैं। इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
विभाग की अधिकारी के बयान पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। इस संबंध में गंभीरता से जांच की जा रही हैं। जल्द आरोपितों को काबू कर आागमी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। -प्रवीन कुमार, प्रभारी सेक्टर-27 थाना सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS